Move to Jagran APP

Jharkhand Board Toppers LIST: झारखंड बोर्ड 12वीं कामर्स, आर्ट्स के स्टेट टापरों को जानिए... देखें, किसको कितना नंबर, कौन सा रैंक

​​​​​Jharkhand Board Toppers झारखंड बोर्ड जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर 12वीं कला और कामर्स और वोकेशनल कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने टॉपर लिस्‍ट में अपनी जगह बनाई है। आइए देखें ​​​​​JAC 12th Result 2022 Toppers LIST

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 05:38 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 12:03 PM (IST)
Jharkhand Board Toppers LIST: झारखंड बोर्ड 12वीं कामर्स, आर्ट्स के स्टेट टापरों को जानिए... देखें, किसको कितना नंबर, कौन सा रैंक
​​​​​Jharkhand Board Toppers: झारखंड बोर्ड, जैक ने इंटर कला और कामर्स और वोकेशनल कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। ​​​​​Jharkhand Board Toppers, JAC 12th Result 2022 Toppers LIST अंतत: आज गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर कामर्स और कला संकाय के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए गए। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार शाम आनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर जैक बोर्ड के चेयरमैन अनिल महतो और कई अन्य लोग भी मौजूद थे। यहां प्रस्तुत है झारखंड के उन टापरों की सूची, जिन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

loksabha election banner

जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री से मिलकर दी रिकार्ड परिणाम की जानकारी

उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात कर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा बारहवीं वाणिज्य एवं कला परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड गठन के बाद पहला ऐसा मौका है जब बारहवीं वाणिज्य संकाय में 92.75 प्रतिशत एवं कला संकाय में 97.43 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए शिक्षा मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

12वीं (वाणिज्य संकाय)

  • 1. निक्की कुमारी -- 478 -- डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, चंद्रपुरा, बोकारो
  • 2. श्रेया पांडेय -- 477 -- वीके मजदूर इंटर कालेज, चास बोकारो
  • 3. नुसरत जहां -- 475 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 3. संजना प्रमाणिक -- 475 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 3. प्रगति सुसांग -- 475 -- आरएलएसवाइ कालेज झुमरी तिलैया, कोडरमा
  • 4. कशिश कुमारी -- 474 उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 4. अनंता मिश्रा -- 474 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 5. स्नेहा कुमारी -- 473 -- इंटर सांइस कालेज, हजारीबाग
  • 6. प्रिया कुमारी -- 472 -- गवर्नमेंट गिरिवर इंटर कालेज, डाल्टनगंज
  • 6. अदिति सिंह -- 472 -- सेंट एनीज इंटरमीडिएट कालेज
  • 6. प्रगति गुप्ता -- 472 -- डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़
  • 6. अपर्णा पांडेय -- 472 -- डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़
  • 6. विश्वजीत हलदर -- 472 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 7. गायत्री कुमारी -- 471 -- जेएसएम इंटर कालेज, फुसरो
  • 7. उदिता कर्मकार -- 471 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 7. अंशिका बरबिगहिया -- 471 -- आरएलएसवाइ कालेज झुमरी तिलैया
  • 8. मेघा कुमारी -- 470 -- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सीतारामडेरा
  • 8. अंजलि कुमारी -- 470 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 8. संध्या कुमारी -- 470 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 8. अंजलि नंदी -- 470 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 8. सुमन कुमारी -- 470 -- जुबली कालेज, भुरकुंडा
  • 9. स्नेहा श्रीवास्तव -- 469 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 9. रिया गुप्ता -- 469 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 9. बीणा कुमारी -- 469 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 9. साना समद -- 469 -- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची
  • 9. विशाल कुमार -- 469 -- मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कालेज, सुदना
  • 9. शुभम कुमार -- 469 -- संत जान्स इंटर कालेज, रांची
  • 10. सुनील महतो -- 468 जमशेदुपर वर्कर्स कालेज

बारहवीं (कला संकाय)

  • 1. मानसी साहा -- 474 -- किसान मजदूर इंटर कालेज, हजारीबाग
  • 2. रोहित कच्छप -- 467 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 3. आंचल कुमारी -- 465 -- प्लस टू स्कूल हाई स्कूल, बड़कागांव, हजारीबाग
  • 4. प्रिया कुमारी -- 460 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 5. वैष्णवी केशरी -- 459 -- संत जेवियर्स कालेज
  • 6. साना इकबाल -- 458 -- गर्वमेंट प्लस टू स्कूल, मिहिजाम
  • 7. अंशू कुशवाहा -- 457 -- प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर, चतरा
  • 7. यश राज -- 457 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 7. आकांक्षा कुमारी -- 457 -- प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल, दुमका
  • 7. पारखी चौबे -- 457 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 8. शुभम मिश्रा -- 456 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 8. राखी मेहता -- 456 -- प्लस टू आरके गर्ल्स हाईस्कूल, हुसैनाबाद
  • 9. प्रिया सिंह -- 455 -- संत जेवियर्स कालेज, रांची
  • 9. प्रकृति वंदना -- 455 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 9. निशा भारती -- 455 -- संत जेवियर कालेज, रांची
  • 9. नूतन रूंदा -- 455 -- उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची
  • 10. ज्योति कुमारी -- 454 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भंडरा
  • 10. श्रेया राय -- 454 -- आरके प्लस टू हाई स्कूल सरसा
  • 10. आशुतोष कुमार -- 454 -- प्लस टू जिला स्कूल, दुमका
  • 10. अमृता शिखा बाखला -- 454 -- संत जेवियर कालेज, रांची

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.