Move to Jagran APP

Happy New Year 2020: पिकनिक स्थलों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, खुलेंगे पुलिस सहायता केंद्र

Happy New Year 2020 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मजिस्टे्रटों की तैनाती भी की गई है। सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र भी खोले जाएंगे।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 01:07 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:07 PM (IST)
Happy New Year 2020: पिकनिक स्थलों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, खुलेंगे पुलिस सहायता केंद्र
Happy New Year 2020: पिकनिक स्थलों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, खुलेंगे पुलिस सहायता केंद्र

खास बातें

loksabha election banner
  • 1000 अतिरिक्त पुलिस बल किए गए तैनात
  • सभी पर्यटनस्थलों पर पुलिस की ओर से लगेगा सूचना बोर्ड और फ्लैक्स
  • थाना प्रभारी और डीएसपी का नंबर होगा अंकित 

रांची, जासं। Happy New Year 2020 नव वर्ष के आगमन को लेकर रांची व आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमडऩे लगी है। इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले भर में 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। शहर के इर्द-गिर्द 50 शक्ति कमांडो भी तैनात की गई हैं। इसके अलावा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मजिस्टे्रटों की तैनाती भी की गई है। सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र भी खोले जाएंगे।

एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर एक सूचना बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर सावधानी बरतने की अपील की गई है। उसमें स्थानीय थाना प्रभारी व डीएसपी का नंबर अंकित किया गया है। साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 100 पर सूचना देने की अपील भी की गई है। 

लगाए गए एनडीआरएफ व गोताखोर 

एसएसपी ने कहा कि वैसे फॉल और झरनें जहां डूबने का खतरा है वहां एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लें। डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरें। हालांकि खतरनाक स्थलों को लाल रिबन से घेराबंदी भी कर दी गई है। उससे आगे किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। 

शक्ति कमांडो रहेंगी तैनात 

शहर के अधिकांश ऐसे पार्क जहां छेडख़ानी और महिलाओं से बदसुलूकी की जाती है, जहां शक्ति कमांडो तैनात होंगी। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इलाके के थानेदार और डीएसपी भी इसपर विशेष नजर रखेंगे। 

नशे में धुत मिले तो होगी कार्रवाई 

रांची पुलिस के द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करने के लिए कुछ स्थान को चिह्नित किया गया है, जहां रात में चेकिंग की जायेगी। नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस उनसे सख्ती से निबटेगी। 31 दिसंबर से ही ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। सभी थानेदारों को चेकिंग का भी निर्देश दिया है। दिन में ट्रैफिक पुलिस भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 

रांची पुलिस की अपील 

  • कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें। 
  • नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।
  • हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं। 
  • ट्रिपल राइडिंग ना करें, ओवरटेक से बचें। 

 पिकनिक स्थलों पर सावधानी की अपील 

  • धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है। 
  • अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें। 
  • वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें। डबल लॉक जरूर लगाएं।
  • अपने सामानों का ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें। 
  • पिकनिक स्पॉटों पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं। अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है। 
  • पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में जाएं। लाइफ जैकेट जरूर पहनें। 
  • अनावश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.