Move to Jagran APP

पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको मिलकर करना होगा काम

कोल इंडिया और सीसीएल के सभी अनुषांगी इकाइयों में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। अमित शाह ने ऑनलाइन शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 02:03 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 02:03 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको मिलकर करना होगा काम
पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको मिलकर करना होगा काम

जागरण संवाददाता, रांची, पिपरवार : कोल इंडिया और सीसीएल के सभी अनुषांगी इकाइयों में वन महोत्सव-2020 का आगाज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर पौधारोपण कर झारखंड सहित पूरे देश में इसका ऑनलाइन शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीसीएल के रांची मुख्यालय व पिपरवार परियोजना खदान क्षेत्र में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ व कायाकल्प वाटिका का शिलान्यास किया गया। मौके पर ऑनलाइन संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है। वर्तमान में दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है। धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना हम सभी का कर्तव्य है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम में कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कोयला सचिव अनिल कुमार जैन एवं कई वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे। देश में कोयला का प्रचुर भंडार है

loksabha election banner

प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। देश में कोयला भंडार प्रचुर मात्रा में है और देश को कोयले के आयात करने की जरूरत नहीं है। कमर्शियल माइनिग की शुरुआत की गयी है। हमारा लक्ष्य है कि कोयला का आयात आने वाले समय में शून्य हो जाय। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है। वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान में स्थानीय जलवायु एवं आवश्यकता को देखते हुये चयनित स्थान पर पौधारोपण किया जा रहा है। सीएमडी सहित कई सांसद उपस्थित थे

कार्यक्रम के तहत सीसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, चतरा के सासंद सुनिल कुमार सिंह और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कायाकल्प वाटिका का उद्घाटन किया। इसके बाद यहां सभी सांसदों के साथ सीएमडी सहित सीसीएल के निदेशकों ने पौधारोपण किया। गोपाल सिंह ने कहा कि ईको पार्क निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लाभान्वित हो। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

क्या होगा वन महोत्सव 2020 में:

राज्य के कथारा, बोकारो एवं करगली, पिपरवार, ढोरी, रजरप्पा, बरका-सयाल, हजारीबाग, कुजू, एनके, मगध आम्रपाली, अरगड्डा एवं मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण किया जायेगा। इन 11 इको पार्क का निर्माण 317 एकड़ भूमि पर किया जायेगा। इसमें विभिन्न जैव विविधता, मृदा संरक्षण एवं पर्यावरण संबंधी अन्य गतिविधियों को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से विस्तारित किया जायेगा। आधुनिक तकनीक का उपयोग जैसे सीड बॉल का प्रयोग कर पौधा प्लांटेशन किया जायेगा। सीसीएल के कर्मचारियों के बीच लगभग 1 लाख पौधारोपण एवं वितरण किया जायेगा।

आने वाले दिनों में पिपरवार बनेगा ग्रीन लैंड

पिपरवार में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में पिपरवार जीएम अजय सिंह ने कहा कि अहसास हो रहा है कि आने वाले दिनों में पिपरवार ग्रीन लैंड बनेगा। पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों के विचार वर्तमान में देश की जरूरत है। 20 हेक्टेयर बंजर भूमि पर नये कायाकल्प वाटिका का विस्तार होना है। यहा पर्यटकों के लिए टॉयट्रेन, वाटर फॉल वाटर पाउंड एवं कई प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। बंजर भूमि को फिर से हरा भरा करना एक बड़ी उपलब्धि होगी, जिसे हम स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा करेंगे।

मौके पर पीओ पीएन यादव, एके त्रिपाठी, कामेश्वर सिंह, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, एसओपी सुकुमार देवघरिया, एसओ पीएंडपी एके राय, राजीव कुमार, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी संजय कुमार, परियोजना प्रबंधक मो. अकरम, वीएन राम, आरपी महतो, एके महतो, एके सिंह, एके राय, सीआइएसएफ के डिप्टी कमाडेंट गौरव तोमर, थाना प्रभारी संजय सिंह, श्रमिक प्रतिनिधियों में रवींद्र नाथ सिंह, मुंद्रिका प्रसाद, बीके झा, भीम सिंह यादव, भीम मेहता, अभय सिंह, मुखिया रीना देवी, गुंजन कुमारी सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, उमेश मेहता आदि उपस्थित थे।

------------

10 राज्यों में इस अभियान की शुरुआत की गई है

12 एकड़ में केडीएच परियोजना परिसर में इको पार्क का निर्माण कराया जाएगा

20 एकड़ तक इस पार्क को बाद में किया जाएगा

30 फलदार वृक्ष के पौधे शिलान्यास के अवसर पर लगाए गए

एनके एरिया में भी हुआ इको पार्क का शुभारंभ

खलारी : सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना परिसर में भी कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विधायक समरीलाल के अलावा एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार तथा सीआइएसएफ कमाडेंट मंगा सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

पार्क में क्या-क्या होंगी सुविधाएं

रॉक गार्डेन, फलदार पेड़, औषधीय वृक्ष का बगान, कैफेटेरिया, बैठने की जगह, झरना, तालाब सहित अच्छा लगने का हर चीज उपलब्ध होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑनलाइन के माध्यम से रांची व पिपरवार सहित राज्य में 11 इको पार्क का किया शिलान्यास

वन महोत्सव 2020 का ऑनलाइन शुभारंभ

- 11 इको पार्क का विकास करेगी सीसीएल

01 लाख पौधे का सीसीएल के कर्मचारियों के बीच किया जाएगा वितरण

01 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तय किया गया है

500 पौधे पिपरवार में अधिकारियों, श्रमिक प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए।

120 इको पार्क का निर्माण पूरे देश में किया जाएगा

337 एकड़ भूमि पर झारखंड में 11 इको पार्क का निर्माण होगा

-------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.