Move to Jagran APP

राष्ट्रीय स्कूल हॉकी का मैच चट मैदान पर भी होगा

इस बार राष्ट्री हॉकी स्कूल चैंपियनशिप के कुछ मैच चैट मैदान अर्थात मैट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप मोरहाबादी के जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में आयोजित होंगे। उधर केंद्रीय विद्यालय हीनू को वालीबॉल प्रतियोगिता में जीत मिली।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 07:34 AM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 07:34 AM (IST)
राष्ट्रीय स्कूल हॉकी का मैच चट मैदान पर भी होगा
राष्ट्रीय स्कूल हॉकी का मैच चट मैदान पर भी होगा

जागरण संवाददाता, रांची : राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 हॉकी चैंपियनशिप के मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के अलावा रांची कॉलेज व मोरहाबादी मंदिर के चट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

loksabha election banner

खेल निदेशालय के उपनिदेशक संदीप कुमार दोराई बिरू ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश, आइपीएसी, एनवीएस, गुजरात, जम्मू-कश्मीर एवं विद्या भारती की टीमें देर शाम तक राची पहुंच गई है। 29 नवंबर से 3 दिसंबर चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 63 (बालक-बालिका) टीमें भाग ले रही है। मैच राची कॉलेज, मोरहाबादी मंदिर मैदान व एस्ट्रोटर्फ हॉकी में खेले जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय हीनू को वालीबॉल का खिताब :केंद्रीय विद्यालय एचईसी में स्कूल स्पो‌र्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट का खिताब केंद्रीय विद्यालय हिनू ने जीत लिया। टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में केंद्रीय विद्यालय एचईसी ने केन्द्रीय विद्यालय हीनू को हराया।

फाइनल में हीनू ने डीपीएस राची को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। मौके पर एसएसपीएफ के जिला कॉडिनेटर नागेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, अविनेश कुमार त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे

संत माइकल और संत जेवियर स्कूल जीते : बीके बिरला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को संत माइकल और संत जेवियर स्कूल की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए। नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में संत माइकल ने ग्रीनलैंड स्कूल को 8 विकेट से हराया। ग्रीनलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवरों में 83 रनों पर सिमट गई। संदीप ने 16 रन बनाए। संत माइकल के मंजीत को पांच, राजकिशोर व राजकुमार को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में संत माइकल की टीम 14 ओवरों में दो विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के सूरज ने 44 रनों की पारी खेली। ग्रीनलैंड के यश को दो विकेट मिला। प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले गए मैच में संत जेवियर ने डीएवी कपिलदेव को चार विकेट से हराया। डीएवी कपिलदेव की टीम पहले खेलते हुए 33 ओवरों में 128 रन बनाए। टीम के शिवास ने 39, प्रत्युष ने 17, रितुराज ने 14 रनों की पारी खेली। संत जेवियर के ओम को पांच, अर्नव को दो विकेट मिला। जवाब में संत जेवियर की टीम 25.1 ओवरों में 6 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हिमाग ने 33, रितुल ने 17, राधव ने 13 रनों का योगदान किया। कपिलदेव के आर्यन को तीन, रितुराज को दो विकेट मिला।

सेल यूनिट क्रिकेट टीम गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन आज : सेल यूनिट स्पो‌र्ट्स क्लब, के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति के आधार पर चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन 28 नवम्बर (बुधवार) को सेल सेटेलाइट टाउनशिप के मैदान मे किया जाएगा।

राज्य जिला एवं विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 20 नवंबर को सुबह आठ बजे ग्राउंड में रिपोर्ट करें।

रॉकमैंस पैंथर व रेंजर को पूरे अंक :

रॉकमैंस प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग में मंगलवार को रॉकमैंस पैंथर और रेंजर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किए।

पहले मैच में पैंथर ने टाइटन को 8 विकेट से हराया। टाइटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 79 रनों पर आउट हो गई। मिसु ने 28 रन बनाये। पैंथर के अभिराज व अंकित को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पैंथर की टीम 12.5 ओवरों में 2 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिनव ने नाबाद 46, अमितेष ने 17, अभिराज ने 10 रन बनाए।

टाइटन के आसिफ रजा को दो विकेट मिला। अभिनव कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में रेंजर ने रोडिज को 15 रनों से हराया। रेंजर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 50, अरमान हाशमी ने 43, अंकित ने 30, आलोक ने 26 रन बनाए। रोडिज के अनमोल राज को दो विकेट मिला।

जवाब में रोडिज की टीम 17 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई। इमरोज ने 47, सुमित ने 27, अनमोल ने 19 रन बनाए। रेंजर के आलोक को छह, उत्सव सिन्हा को दो विकेट मिला। आलोक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.