बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर ! कौशल ट्रेनिंग कराएगी हेमंत सरकार; काम नहीं मिलने पर हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Mukhyamantri Sarathi Yojana मुख्यमंत्री सारथी योजना में चार उप योजनाएं हैं। इसी योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे जहां बेरोजगार युवाओं को कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी। तीन महीने तक रोजगार नहीं मिलने पर अधिकतम एक साल तक प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।
रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना पहली अप्रैल से लागू होगी। चालू वित्तीय वर्ष में यह योजना शुरू नहीं हो सकी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसे आगामी वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही लागू करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सारथी योजना में चार उप योजनाएं शामिल हैं, जिनमें तीन पूर्व से संचालित हैं। इनमें सक्षम झारखंड कौशल मिशन, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र योजना और कालेजों में संचालित एक्सेल योजनाएं शामिल हैं। इनके अलावा प्रत्येक प्रखंड में चरणबद्ध ढंग से कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।
2023-24 में 80 प्रखंडों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना है। इस योजना के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण पर जानेवाले बेरोजगार युवाओं को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को तीन माह में रोजगार नहीं मिलने पर अधिकतम एक साल तक प्रतिमाह एक हजार रुपये रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिए जाएंगे। युवतियों और दिव्यांगों को यह राशि प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये दी जाएगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने डीबीटी से राशि बैंक खाते में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।
बता दें कि राज्य सरकार ने पूर्व में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया था। वित्तीय साल 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उड़ान योजना, मुख्यमंत्री युवा सामर्थ्य योजना और मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में कुल 8322.59 लाख रुपये का बजटीय उपबंध किया गया था। अब इस राशि को सरेंडर करते हुए नई योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
टॉपरों को कल सरकार देगी लैपटॉप, मोबाइल और पुरस्कार राशि
इसके साथ ही, राज्य सरकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 मार्च को साल 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टॉपरों को पुरस्कृत करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर और थर्ड टॉपर को पुरस्कृत करेंगे।
इसके तहत टॉपरों को पुरस्कार राशि के अलावा लैपटाप व मोबाइल भी दिए जाएंगे। प्रत्येक स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपये और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेगा। पुरस्कृत होनेवालों में जैक के 25, सीबीएसई के 20 और आइसीएसई के 23 छात्र-छात्रा शामिल हैं। पुरस्कृत होनेवाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी है।