Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रांची में 7 दिन के भीतर मॉब लिंचिंग की दूसरी घटना: चोरी के आरोप में मुबारक खान की पीट-पीटकर हत्या

Jharkhand News रांची के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में महेशपुर निवासी मुबारक खान नाम के 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 11:15 AM (IST)
Hero Image
चोरी के आरोप में मुबारक खान को पीट-पीटकर मार डाला। जागरण

रांची, जासं । रांची के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में महेशपुर निवासी मुबारक खान नाम के 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है। इस घटना के बाद परिजन व बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थाना और मृतक के घर के आसपास जुट गई है। लोग आक्रोशित हैं। हालांकि पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा रही है।

इस मामले में मृतक के भाई तबारक खान की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि भीड़ में शामिल लोगों ने मिलकर उसके भाई को मार डाला है। पीट-पीटकर हत्या करने वालों में शामिल साहेब राम महतो ने 4 दिन पहले मुबारक खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद एकमत होकर और प्लानिंग करके सिरका गांव के एक बिजली के खंभे में बांधकर मॉब लिंचिंग के घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस संबंधित आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

इनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआइआर

साहेब राम महतो उर्फ गुल्लू, दुर्गा महतो, राजू मुंडा, दुर्गा मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, बलराम महतो, कारूलाल महतो, सखीचंद महतो, कामलाल महतो उर्फ बच्चा, पोखर महतो, जलेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजू महतो, चुन्नू लाल ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, संजय महतो, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो, झब्बू लाल महतो, प्रणव महतो, रघुनाथ मुंडा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सुबह 3 बजे परिजनों को मिली सूचना

मुबारक खान की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की सूचना रविवार को सुबह करीब 3 बजे परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाया गया। मृतक के भाई तबारक खान का आरोप है कि रात के 1 बजे ग्राम सिरका में एक बिजली के खंभे में बांधकर नामजद आरोपितों व अज्ञात लोगों के द्वारा मिलकर लाठी डंडा और घातक हथियार से मारकर हत्या की गई है।

हालांकि एक पक्ष के लोगों का यह भी कहना है कि दुर्गा मुंडा के घर में मुबारक खान सहित तीन लोग घुसे थे। बाइक का चक्का खोलकर चोरी कर रहे थे। उसी दौरान घर व पड़ोस के लोग जग गए। इससे सभी चोर भागने लगे भागने के दौरान मुबारक खान सड़क किनारे गिर गया इसके बाद भीड़ उस पर टूट पड़ी थी। चोरी करने में शामिल रहे दो अन्य युवक मौके से भाग निकले।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें