Move to Jagran APP

बाथरूम को दिया जा रहा मॉडर्न लुक

बाथरूम को अब लोग सिर्फ जरूरत की जगह नहीं बल्की आराम फरमाने के लिए इस्तेमाल।

By Edited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 01:34 PM (IST)Updated: Mon, 16 Apr 2018 03:42 PM (IST)
बाथरूम को दिया जा रहा मॉडर्न लुक
बाथरूम को दिया जा रहा मॉडर्न लुक

जागरण संवाददाता, राची : बाथरूम को अब सिर्फ जरूरत की जगह नहीं बल्की ऐसे कमरे की तरह देखा जाता है, जहा से आप अपने दिन की शुरूआत करते हैं। और अगर यहा से आपका दिन सुकून के साथ शुरू होता है, तो पूरा दिन मूड अच्छा रहता है। शहर में भी कई ऐसी दुकानें हैं जो लोगों के इस शौक को पूरा कर रही हैं। यहा के लोग भी अपने बाथरूम को अलग लुक देने में पीछे नहीं हैं, लोग लाखों रूपये सिर्फ अपने बाथरूम पर खर्च कर रहे हैं। आजकल इंटीरियर डेकोरेशन की बात होती है, तो वह केवल बेडरूम और डाइनिंग रूम तक ही सीमित नहीं रहती। अब इन सबके साथ-साथ बाथरूम के इंटीरियर पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है।

loksabha election banner

घर के इंटीरियर को साधारण रख कर, बाथरूम को रॉयल लुक देना आजकल का ट्रेंड बन गया है। बाथरूम को सजाने के लिए इन दिनों बाजार में ढेरों वैराइटीज उपलब्ध हैं। लोग हैंड मेड थ्री-डी टाइल्स, वुडन कैबीनेट्स, क्त्रिस्टल लाइट्स पर हजारों-लाखों रुपये खर्च करने से भी कोई पीछे नहीं रहना चाहते। आलीशान बनाया जा रहा बाथरूम : बाथरूम को कई चीजों को ध्यान में रखते हुए इन्हें बड़ा बनाया जाता है। आजकल के बाथरूम में बाथ टब, सेपरेट शॉवर एरिया आदि होना जरूरी है। कुछ लोग तो बाथरूम में ही जिम इक्विपमेंट्स और फोन जैसी चीजें भी रखते हैं। कुछ अलग करने की चाह वुडन कैबिनेट्स बाथरूम में जरूरत की चीजें रखने के लिए कैबिनेट्स की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार मनपसंद डिजाइन और साइज की कैबिनेट्स तैयार करा सकते हैं। ऐसी कस्टमाइज्ड कैबिनेट्स का प्रयोग न सिर्फ पर्याप्त स्टोरेज स्पेस उपलब्ध कराता है, बल्कि देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। सिंक एरिया के आसपास लगे लंबे कैबिनेट्स बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली जरूरत की सभी चीजों को रखने के लिए ही प्रयोग किए जाते हैं। मिरर वॉल्स का है क्त्रेज आजकल मिरर वॉल्स का क्त्रेज देखा जा रहा है। छोटे से बाथरूम का लुक भी मिरर वॉल्स होने से बड़ा लगता है। इनमें आटिर्फिशियल या नेचुरल लाइट दोनों का ही रिफ्लेक्शन पड़ने पर बाथरूम एकदम ब्राइट लगता है। कई तरह के टाइल्स बाजार में कई डिजाइन के टाइल्स मौजूद हैं। बाजार में अलग-अलग वैराइटी मिल जाएंगी। आजकल सबसे ज्यादा चलन में थ्री-डी टाइल्स हैं, यह ऐसे टाइल्स हैं जिसे देखने पर ऐसा लगता है की उस पर बनी हुई चीज असली हो, इसमें बसथरूम में इस्तेमाल करने के लिए शार्क, डॉल्फिन आदि के टाइल्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सिरेमिक, स्टोन, ग्लास और मैटल टाइल्स अच्छी वैराइटी में मिलते हैं। मोनोक्त्रोमेटिक पैलेट व साफ्ट रंगो का उपयोग बाथरूम में एक ही कलर पैलेट प्रयोग करने पर यह बाथरूम को लग्जूरियस लुक देने लगता है। इसमें भी आप सॉफ्ट रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह काफी रिलेक्सिंग फील देता है। सॉफ्ट फैब्रिक के पर्दे पर्दो पर बने खूबसूरत फ्लोरल डिजाइंस बाथरूम को बहुत सॉफ्ट लुक देते हैं। शॉवर कर्टेन और एक्स्ट्रा स्टोरेज को ढक देने वाले कटेर्न बाथरूम में सुकून का अहसास कराते हैं।

नेचुरल फील के लिए प्लाट्स कुछ प्लाट्स या फिर फिश टैंक भी बाथरूम में रख सकते हैं। ये आपको नेचर के करीब होने का अहसास भी कराते हैं और वाइब्रेंट एनर्जी के स्त्रोत की तरह भी काम करते हैं। क्या कहते हैं एक्सपर्ट बाथरूम को अलग लुक देने की चाह आजकल सभी में देखी जा रही है। लोग पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। आजकल लोगों के लिए कई विकल्प भी बाजार में मौजूद हैं। टाइल्स से लेकर नल व शावर तक में कई डिजाइन मौजूद हैं। अनिल, सैनिटरी व्यवसायी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.