राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य के सुदूर क्षेत्रों में रहनेवाले लाेगों को दंत चिकित्सा की सुविधा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार मोबाइल डेंटल वैन की सेवा शुरू करेगी। पहली बार यह व्यवस्था प्रमंडल स्तर पर की जाएगी।

सरकार ने जारी किए निर्देश

प्रत्येक प्रमंडल के लिए राज्य सरकार एक-एक मोबाइल डेंटल वैन खरीदेगी, जिनका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। प्रत्येक प्रमंडल के लिए एक-एक अर्थात कुल पांच मोबाइल डेंटल वैन के क्रय तथा इसके संचालन पर 4.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

प्राथमिक उपचार की मिलेगी सुविधा

प्रत्येक मोबाइल डेंटल वैन के माध्यम से लोगों को दांतों की प्राथमिक स्तरीय जांच तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। बीमारी गंभीर होने से बड़े संस्थानाें में रेफर किया जाएगा। प्रत्येक वैन में दो-दो डेंटल सर्जन, एक-एक डेंटल हाइजिनिस्ट, दो-दो डेंटल असिस्टेंट उपलब्ध रहेंगे।

वैन में लगे होंगे जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे

वैन में प्राथमिक दंत चिकित्सा के तमाम संसाधन उपलब्ध रहेंगे। इन वैन के संचालन की निगरानी की जा सके, इसके लिए उनमें जीपीएस सिस्टम तथा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। मोबाइल ऐप के माध्यम से इनका संचालन होगा।

इन मोबाइल डेंटल वैन की निगरानी के लिए प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी, जिसमें उस क्षेत्र के मेडिकल कालेज के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष तथा संबंधित प्रमंडल के सिविल सर्जन सदस्य होंगे।

सिविल सर्जनों के परामर्श से हर सप्ताह का बनेगा रोस्टर

क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं सिविल सर्जनों के परामर्श से प्रत्येक सप्ताह के लिए रोस्टर तैयार करेंगे जहां ये मोबाइल डेंटल वैन भेजे जाएंगे। मोबाइल डेंटल वैन का संचालन मुख्य रूप से हाट-बाजारों में होगा।

हाट-बाजार लगनेवाले दिनों को छोड़कर शेष दिन खासकर शनिवार और रविवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के प्रखंड मुख्यालयों में ये वैन जाएंगी। पूरी योजना का संचालन निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा किया जाएगा।

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राज्य सरकार सुदूर क्षेत्र में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस प्रयास में ऐसे क्षेत्रों में लोगों को दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक प्रमंडल में एक-एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा।

Edited By: Mohit Tripathi