Move to Jagran APP

Jharkhand Crime: कोडरमा में लापता नाबालिग का शव खदान के पानी में मिला

Jharkhand Crime डोमचांच थाना अंतर्गत बगड़ो पंचायत के गैठीबाद के बगल में शुक्रवार को विगत तीन दिनों से लापता एक 16 वर्ष की नाबालिग का शव एक बंद पत्थर खदान में जमा पानी की सतह से मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Kanchan SinghEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 04:59 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 04:59 PM (IST)
Jharkhand Crime: कोडरमा में लापता नाबालिग का शव खदान के पानी में मिला
कोडरमा में लापता नाबालिग का शव खदान के पानी से बरामद किया गया।

डोमचांच (कोडरमा), जासं। डोमचांच थाना अंतर्गत बगड़ो पंचायत के गैठीबाद के बगल में शुक्रवार को विगत तीन दिनों से लापता एक 16 वर्ष की नाबालिग का शव एक बंद पत्थर खदान में जमा पानी की सतह से मिला है। पत्थर खदान शंकर साव के एक्सप्लोसिव मैगजीन के पीछे धोबिनियातांड, महुआकुदर में स्थित है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान लक्ष्मी कुमारी उम्र (16), पिता रविंद्र यादव, गैठीबाद निवासी के रूप में हुई।

prime article banner

जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह शौच के लिए ग्रामीण उक्त क्षेत्र में गए तो उन्होंने खदान में पानी की सतह पर एक लड़की का शव देखा। हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। वहीं घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग का शव से निकाला। शव को पानी से बहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। 21 सितंबर को डोमचांच थाने में पुत्री की गुमशुदगी को लेकर मृतका की मां सरिता देवी ने सनहा दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कुआं में अर्धनग्न अवस्था में मिला अधेड़ महिला का शव

उधर लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाट पंचायत के गुड़गुड़िया गांव में एक कुएं से एक अधेड़ महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। महिला के गले और पैर में पत्थर बांधा हुआ था। सूचना मिलने के बाद किस्को थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिस प्रकार से महिला का शव कुएं में बरामद हुआ है, उससे यह तो स्पष्ट है कि महिला की हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। महिला की पहचान हो चुकी है।

लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के हुआहार गांव निवासी रामनारायण भगत की पत्नी एतो भगत (50 वर्ष) के रूप में महिला की पहचान की गई है। विगत 18 सितंबर को किस्को थाना क्षेत्र के छत्तरटोली में मेला देखने के लिए आई हुई थी। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी थी। काफी खोजबीन के बावजूद एतो भगत का कोई पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच शुक्रवार को गुड़गुड़िया गांव निवासी हरखू मुंडा के खेत स्थित कुआं से एतो भगत का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना किस्को थाना पुलिस को दी। इसके बाद किस्को थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है। पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.