Move to Jagran APP

एनडीए में गणित तो एनटीएसई में एप्टीट्यूड टेस्ट ने किया परेशान

राजधानी रांची में रविवार को एनडीए व एनटीएसई की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 01:58 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 06:18 AM (IST)
एनडीए में गणित तो एनटीएसई में एप्टीट्यूड टेस्ट ने किया परेशान
एनडीए में गणित तो एनटीएसई में एप्टीट्यूड टेस्ट ने किया परेशान

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी रांची में रविवार को एनडीए व एनटीएसई की परीक्षा हुई। दोनों परीक्षाओं में करीब 20 हजार विद्यार्थी जुटे थे। एनडीए की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने गणित को टफ बताया तो एनटीएसई में एप्टीट्यूड टेस्ट ने परेशान किया। गणित में कैलकुलस व स्टेटिक्स के सवालों को हल करने में अधिक समय लग रहे थे।

loksabha election banner

एनडीए की परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में 300 अंकों की 120 प्रश्न गणित से तथा द्वितीय पाली में 200 अंकों की 100 प्रश्न अंग्रेजी तथा 400 अंकों के 200 प्रश्न सामान्य ज्ञान से प्रश्न थे। सभी में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। अंग्रेजी में कंप्रीहेंसन, आइडमस एंड फ्रेज, एंटोनिम्स, स्पॉटिंग इरर, फिल इन द ब्लैंक्स से प्रश्न थे। वहीं एनटीएसई में प्रथम पाली में मेंटल एबिलिटी व द्वितीय पाली में स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा हुई। दो सही विकल्प से उलझे परीक्षार्थी

एनटीएसई के द्वितीय पत्र में प्रश्न संख्या-25 में परीक्षार्थी उलझ गए। इस प्रश्न के दो विकल्प 1 व 2 सही थे। परीक्षार्थियों ने कहा कि दोनों सही करते या एक यह समझ नहीं आ रहा था। प्रश्न था- एक तत्व का इलेक्ट्रोनिक विन्यास 2, 8,8,1 है। इस तत्व के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है। इसके विकल्प थे-1. यह ग्रुप तीन में उपस्थित है। 2. इसकी संयोजकता एक ऋणात्मक है। 3. यह ग्रुप एक में उपस्थित है। 4. यह चौथा आवर्त में उपस्थित है। एनडीए में एक प्रश्न था-चंद्रयान-2 के लैंडर को कौन सा नाम दिया गया था।

खूंटी, दुमका व लोहरदगा में सभी उपस्थित

एनटीएसई की परीक्षा में राज्य भर से 6906 में से 6420 परीक्षार्थी उपस्थित व 485 अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक रांची में 1673 परीक्षार्थी थे जिसमें 1530 उपस्थित रहे तो वहीं सबसे कम दुमका में 13 में सभी उपस्थित रहे। इसी तरह लोहरदगा व खूंटी में भी उपस्थिति सौ फीसद रही। कड़ी जांच के बाद प्रवेश

एनडीए व एनटीएसई दोनों ही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा था। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी। डीएवी कपिलदेव में एनडीए के परीक्षार्थियों को जूते-मौजे खुलवाए जा रहे थे। वहीं एनटीएसई में संत माग्र्रेट में भी कड़ी जांच हो रही थी। -एनटीएसई परीक्षा में जिलावार परीक्षार्थियों की उपस्थिति

जिला- प्रवेशपत्र मिला-उपस्थित

बोकारो- 873-806

चतरा-149-147

देवघर- 154-144

धनबाद- 702-652

दुमका- 13-13

पू. सिंहभूम-853-711

गढ़वा- 40-36

गिरिडीह-208-197

गोड्डा- 39-38

गुमला- 56-52

हजारीबाग- 465-477

जामताड़ा- 162-152

खूंटी -105-105

कोडरमा-157-153

लातेहार-198-175

लोहरदगा- 21-21

पाकुड़- 112-107

पलामू- 74-72

रामगढ़- 242-225

रांची - 1673-1530

साहिबगंज-44-43

सरायकेला-267-257

सिमडेगा- 17-16

प.सिंहभूम- 282-262


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.