Prashant Bose Maoist: जानिए कौन है किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, देश में माओवादि‍ओं का है दूसरा बड़ा नेता

Maoist Prashant Bose प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा उर्फ निर्भय मुखर्जी उर्फ काजल उर्फ महेश के नाम से जाना जाता है। इसकी उम्र 75 वर्ष है। 90 के दशक से सक्रिय है। हत्या व आपराधिक साजिश सहित सैकड़ों माओवादी घटनाओं में संलिप्तता रही है।