Move to Jagran APP

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 7,54,724 परीक्षार्थी

जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 06:36 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 06:36 AM (IST)
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 7,54,724 परीक्षार्थी
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 7,54,724 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, रांची : जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के करीब 1200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 7,54724 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मैट्रिक के 439892 तो इंटर में 314832 परीक्षार्थी हैं। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 6,421 की वृद्धि हुई है। बीते वर्ष कुल 7,48,103 परीक्षार्थी थे। वर्ष 2019 की परीक्षा के लिए मैट्रिक में 7154 परीक्षार्थी बढ़ गए तो इंटर में 1537 घट गए। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में 2017 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में बड़ी कमी आई थी। वर्ष 2018 में 44,755 परीक्षार्थी घट गए थे। मैट्रिक में 35,012 व इंटर में 9,740 परीक्षार्थी घट गए थे। 25 से मिलेगा प्रवेशपत्र

loksabha election banner

मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में 9:45 से 1 बजे तक जबकि इंटर की दूसरी पाली में 2 से 5:15 बजे तक चलेगी। 20 फरवरी को मैट्रिक की वाणिज्य गृह विज्ञान की परीक्षा है जबकि इंटर तीनों संकाय के लिए वोकेशनल की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेगी। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेशपत्र 25 जनवरी से मिलेगा। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जाएगी। इसी तरह इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की प्रायोगिक परीक्षा भी एक से 15 फरवरी तक होगी। परीक्षार्थियों की संख्या

वर्ष- कुल-मैट्रिक- इंटर

2015-753599-454833-308766

2016-796476-475256-321220

2017-792855-466746-326109

2018- 7,48,103-431734-316369

2019- 7,54,724- 439892- 314832 खुलेगा हेल्पलाइन नंबर

वैसे विद्यार्थी जिन्हें परीक्षा संबंधी कोई परेशानी हो रही है उसके लिए जैक ने बीते वर्ष हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था। हेल्पलाइन में दो साइकेट्रिस्ट थे। इस बार भी जैक की योजना हेल्पलाइन नंबर जारी करने की है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने के उपाय बताएंगे। इसके अलावा परीक्षा के सफल संचालन के लिए जैक का नियंत्रण कक्ष भी खुलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.