Move to Jagran APP

इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में मधुमिता को मिले दो स्वर्ण

भूवनेश्वर मे ंचल रही अंतर विवि तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में मधुमिता ने रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

By Edited By: Published: Sat, 29 Dec 2018 07:41 AM (IST)Updated: Sat, 29 Dec 2018 07:45 AM (IST)
इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में मधुमिता को मिले दो स्वर्ण
इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में मधुमिता को मिले दो स्वर्ण
जासं, रांची : भुवनेश्वर में चल रहे अखिल भारतीय अंतर विवि तीरंदाजी प्रतियोगिता में रांची विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी ने दो व अनिता कुमारी ने एक स्वर्ण जीता। इस चैंपियनशिप में रांची विवि की टीम ने तीन स्वर्ण, एक रजत व एक कास्य पदक लेकर विश्व विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल कर ली। राची विश्वविद्यालय की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए मधुमिता कुमारी ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कास्य पदक एवं अनिता ने एक स्वर्ण पदक जीता। जबकि शिल्पी चौथे स्थान पर रही। मधुमिता, अनिता व शिल्पी तीनों रांची यूनिवर्सिटी के सिल्ली कॉलेज की छात्रा है। रांची विवि के कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डा. कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डा. पीके वर्मा, रजिस्ट्रार डा. अमर कुमार , प्रो. अशोक सिंह , सिल्ली कॉलेज के सचिव डा. मुकुंद चंद मेहता ने सभी खिलाड़ियों को ब/ाई दी है। टीम प्रशिक्षक के रूप में प्रकाश राम, शिशिर महतो एवं प्रो. अरुण कुमार सिंह गए हैं। शारदा सीसी को हरा बूटी सीसी बना चैंपियन : शारदा देवी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बूटी सीसी ने शारदा सीसी को 100 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बूटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। सौम्या ने नाबाद 84, निशात सिंह ने 32, राहुल महतो ने 22 रनों की पारी खेली। शारदा सीसी के जय को दो विकेट मिला। जवाब में शारदा सीसी की टीम 17.2 ओवरों में 95 रनों पर सिमट गई। रोहित ने 18, आदि ने 17, जय ने 15 रन बनाए। बूटी सीसी के देव को तीन, अलिकात व आकाश को दो-दो विकेट मिले। मुख्य अतिथि अखौरी दुर्गाचरण प्रसाद, रवींद्र सिंह, एसएन सरकार, अश्विनी, बबलू, दीपक ने पुरस्कार वितरण किया। फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से : बारीडीह, पारस टोली व जराटोली नगड़ी प्रखंड के तत्वावधान में 20 जनवरी से नगद ईनामी राशि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीमों की प्रवेश ली जायेगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता टीम को 70 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। झारखंड मिक्स बॉक्सिंग के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत : राष्ट्रीय मिक्स बाक्सिंग प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर लौटी झारखंड टीम के खिलाड़ियों का शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया। प्रतीक अग्रवाल, सोनू साहू, आरती कुमारी, काजल कुमारी, सोनिया सिंह ने स्वर्ण व अजित कुमार ने रजत पदक जीता। योगदा सत्संग विद्यालय सेमीफाइनल में : बीके बिड़ला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को योगदा सत्संग विद्यालय ने कैम्ब्रियन स्कूल को 114 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। योगदा स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। नकुल ने 77, शिवम ने 57, विवेक ने 20 रनों की पारी खेली। कैम्ब्रियन के आदर्श को तीन, अभिनव को दो विकेट मिला। जवाब में कैम्ब्रियन की टीम 23 ओवरों में 86 रनों पर सिमट गई। आदर्श ने 19 रन बनाए। योगदा के कैन्हया, संजय व प्रशात को दो-दो विकेट मिले। हेहल अकादमी और बिंदास सीसी को पूरे अंक :हेहल क्रिकेट अकादमी और बिंदास सीसी की टीमें बीके बिड़ला अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को अपने-अपने मैच जीत लिए। प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले गए मैच में हेहल ने बीएयू ब्लास्टर को 9 विकेट से तथा बिंदास सीसी ने हरमू यूथ ब्लू को 156 रनों से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर : बीएयू ब्लास्टर 102/10,अमर 21, हर्ष 18, अभिषेक 17, रौशन 4/22, आदर्श 3/18, हेहल 104/1, अनीस 53, साहिल 29)। बिंदास सीसी 280/7, अब्बू जैयफा 51, कृष 45, प्रणय 2/38, रोहित 2/47, कृतज्ञ 2/57, हरमू यूथ 124/10, सागर 29, रोहित 19, कृष 4/19, रिषभ 3/19। सीसीएल की जीत में पंकज का शतक :बी डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को सीसीएल ने हेहल सी को 177 रनों से पराजित किया। सीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 5 विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंकज ने नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली। प्रकाश ने 34, हिमाशु ने 42, विनय ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। हेहल के हर्ष को तीन, नितिश को दो विकेट मिला। जवाब में हेहल की टीम 24.3 ओवरों में 99 रनों पर सिमट गयी। टीम के प्रभात ने 29, अनुराग ने 12 रनों की पारी खेली। सीसीएल के जिशान को तीन, प्रधान व रणधीर को दो-दो विकेट मिले।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.