तीन गाय एवं एक बछड़ा बरामद सवांद सूत्र,केतार (गढ़वा) : केतार पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए 3 गाय एवं एक बछड़े को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार केतार कांडी- कोल्ह रोड में ताली ग्राम के समीप गायों से लदे एक पिकअप वैन को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया । उक्त पिक अप वैन के टाली में लदे गाय का एक बछड़ा ताली गांव के समीप गिर गया । जिससे बछड़े के शरीर से खून बह रहा था। जिसे देख ताली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पिकअप वैन को रोक कर पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर गाय को जब्त कर ली। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मामले की जाच की जा रही है ।
a