Move to Jagran APP

Ranchi Crime: राजधानी में दिनदहाड़े IAS, IPS और पुलिस अफसरों के घर चोरी, सुरक्षा पर सवाल

कडरू के श्री टावर अपार्टमेंट में आइबी के असिस्टेंट डायरेक्टर और आइएएस अधिकारी के फ्लैट समेत तीन फ्लैटों को निशाना बनाया। पांच अपार्टमेंट के 11 फ्लैटों में चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती।

By Edited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 08:45 AM (IST)
Ranchi Crime: राजधानी में दिनदहाड़े IAS, IPS और पुलिस अफसरों के घर चोरी, सुरक्षा पर सवाल
Ranchi Crime: राजधानी में दिनदहाड़े IAS, IPS और पुलिस अफसरों के घर चोरी, सुरक्षा पर सवाल

रांची, जासं। रांची में चोरों और अपराधियों का दुस्साहस कि कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि  गुरुवार को चोरों ने दिनदहाड़े आइएएस, आइपीएस और पुलिस अधिकारियों के घर चोरी कर उन्हें सीधी चुनौती थी। ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम देते हुए चोरों ने  अलग-अलग जगहों के पांच अपार्टमेंटों के 11 फ्लैटों से लाखों का माल साफ किया। सभी घरों में ताला तोड़कर चोरी की गई है।

loksabha election banner

पुलिस का मानना है कि किसी एक गिरोह ने सभी जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। इधर सभी जगहों पर पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। चोरी की घटनाएं रांची के चुटिया, डोरंडा और अरगोड़ा इलाके में हुई हैं। कडरू मेन रोड स्थित श्री टावर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के असिस्टेंट डायरेक्टर के घर ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लगभग एक लाख रुपये नकद सहित 3.50 लाख के गहनों की चोरी कर ली। इसी अपार्टमेंट में आइएएस सुमन बख्शी के फ्लैट समेत दो अन्य फ्लैटों में चोरी की कोशिश हुई।

उधर दिवंगत आइजी प्रवीण सिंह के भाई मनोज सिंह के अरगोड़ा स्थित फ्लैट से भी लाखों की चोरी कर ली गई। उनके घर से चोर गहने समेत गोलियां भी ले उड़े। दूसरी ओर चुटिया अनंतपुर स्थित यमुना अपार्टमेंट के चार अपार्टमेंटों को निशाना बनाया गया। इसमें जैप टू के डीएसपी भगवान दास का भी फ्लैट शामिल है। चोरों ने अधिकारियों के अलावा इंजीनियर, प्रोफेसर व अन्य ओहदेदारों के घरों को भी निशाना बनाया।

वहीं डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू शुक्ला कॉलोनी स्थित महादेव अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में रहने वाले प्रवीण कुमार के अपार्टमेंट का ताला तोड़कर चोरी कर ली। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां चोर चाकू दिखाकर 25 से 30 आदमी के बीच से भाग निकला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.