Move to Jagran APP

Kodarma News: झुमरी तलैया में मिलेगा आपको सपनों का घर, आपकी बजट में

Kodarma News आर्थिक रूप से कमजोर व आवास विहीन लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द साकार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों के लिए दो एकड़ क्षेत्रफल में साढ़े चार करोड़ की लागत से आवास बनाए जा रहे हैं।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 12:16 PM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 03:28 PM (IST)
Kodarma News: झुमरी तलैया में मिलेगा आपको सपनों का घर, आपकी बजट में
Kodarma News: झुमरी तलैया में मिलेगा आपको सपनों का घर, आपकी बजट में

झुमरीतिलैया (कोडरमा) अरविन्द चौधरी : आर्थिक रूप से कमजोर व आवास विहीन लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द साकार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों के लिए दो एकड़ क्षेत्रफल में साढ़े चार करोड़ की लागत से आवास बनाए जा रहे हैं। मकान बनने के बाद जरूरतमंद लोगों को आवंटित कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

परेशानी को देखते हुए उन्हें किस्तों में रकम जमा करने का विकल्प:

इस योजना में बन रहे मकान की लागत 5.62 लाख रुपये आएगी। इसमें केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये और राज्य सरकार एक लाख रुपये का योगदान देगी। लाभुक को 3.12 लाख रुपये जमा करना होगा। उनकी परेशानी को देखते हुए उन्हें किस्तों में रकम जमा करने का विकल्प दिया गया है। झुमरीतिलैया नगर परिषद द्वारा तिलैया बस्ती वार्ड नं. तीन में दो एकड़ में 80 फ्लैट का निर्माण कार्य 78 प्रतिशत पूरा हो गया है।

बची रकम जमा करने के लिए दिया गया है समय :

मार्च 2022 से पहले यहां गृहस्वामी एवं परिजन रहने लगेंगे। शनिवार को कोडरमा समाहरणालय में 46 आवास लॉटरी के जरिएये आवंटित किए गए। एसी अनिल तिर्की के देखरेख में यह आवास आवंटित किए गए। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक विनीत कुमार ने बताया कि कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 80 आवास को स्वीकृति दे दी गई है। इसमें पहली किस्त 21 लाभुको ने 20-20 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। बची रकम जमा करने के लिए उन्हें समय दिया गया है।

2022 तक यहां लाभुकों के रहने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। लॉटरी ड्रॉ के मौके पर जुडको कंपनी के विभूति कुमार नगर परिषद के परियोजना अभियंत्रण प्रमुख निर्मल कुमार दास, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे।

फ्लैट की विशेषताएं:-

भवन का निर्माण आरसीसी ढांचा संरचना जी 3 के आधार पर होगी:

दो एकड़ भूखंड में अत्याधुनिक सुविधा युक्त 80 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। 313 वर्ग फीट में कारपेट एरिया निर्मित एक फ्लैट की कीमत 5.62 लाख रुपये होगी। इसमें केंद्र सरकार का अंशदान 1.50 लाख और राज्य सरकार का एक लाख रुपये होगा। शेष 3.12 लाख रुपये लाभुक को भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए बैंकों से लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आवासीय परिसर में सभी फ्लैट में एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोई घर, एक शौचालय, एक बाथरूम एवं एक बालकनी होगी। भवन का निर्माण आरसीसी ढांचा संरचना जी 3 के आधार पर होगी। परियोजना का क्षेत्र 0.75 एकड़ में होगा।

आवासीय परिसर में क्या होगी सुविधा:

आवासीय परिसर में मुख्य द्वार पर पार्किंग, पार्क के अलावा जलापूर्ति , आंतरिक सडक , नाली, जल संचयन, सीवरेज और ड्रेनेज ,स्ट्रीट लाइट और तार से घेराबंदी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.