Move to Jagran APP

जेएसएसपीएस की आशा , सपना व दीपक ने झटके स्वर्ण

रांची खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय झारखंड राची के तत्वावधान में चल रहा मैच।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 03:48 AM (IST)Updated: Wed, 31 Jul 2019 03:48 AM (IST)
जेएसएसपीएस की आशा , सपना व दीपक ने झटके स्वर्ण
जेएसएसपीएस की आशा , सपना व दीपक ने झटके स्वर्ण

जागरण संवाददाता, रांची : खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय झारखंड राची के तत्वावधान में चल रहे अंतर आवासीय व डे-बोडिंग एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन झारखंड स्टेट स्पो‌र्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के आशा किरण बारला, सपना कुमारी व दीपक कुमार ने अपने अपने वर्गो में स्वर्ण पदक जीता। होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में मीट के दूसरे दिन जेएसएसपीएस के प्रशिक्षुओं के अलावा रांची, हजारीबाग व साहिबगंज के सेंटरों ने भी पदक झटके। जेएसएसपीएस के दीपक टोप्पो, राहुल व रितिक मिंज ने अंडर-14 बालक के 400 मी. दौड़ में क्रमश: स्वर्ण, रजत व कास्य पदक जीते। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में जेएसएसपीएस की आशा किरण बारला ने स्वर्ण, दीपाली कुमारी ने रजत व कांति कुमारी ने कांस्य पदक जीते। अंडर-14 बालिका वर्ग के 80 मीटर बाधा दौड़ में जेएसएसपीएस की सपना कुमारी ने स्वर्ण जीता। जबकि नवांटांड की अंजलि उरांव ने रजत व आरसीसी हजारीबाग की अस्लिमा उरांव ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। आज विजेता प्रतिभागियों के बीच जेएसएसपीएस के मुख्य कुश्ती प्रशिक्षक भोला नाथ सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव ने विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किए। ओरमांझी के प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ में देंगे सेवा

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, रांची : अपने प्रदेश में भले ही राज्य के प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल रही है लेकिन दूसरे राज्यों ने इनकी लगातार पूछ बढ़ रही है। पहले भी कई खिलाड़ी व कोच यहां से पलायन कर चूके हैं। इसमें एक और नाम जुड़ गया है ओरमांझी के एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रेम कुमार महतो का। प्रेम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में बतौर प्रशिक्षक योगदान दे रहे हैं। प्रेम को फोन द्वारा यह सूचना छत्तीसगढ प्रशासन द्वारा यह सूचना दी गई। गौरतलब है कि पिछले 27 जुलाई को प्रशिक्षक के लिए सीधा इंटरव्यू लिया गया था। प्रेम से पूर्व 2017 में सिल्ली की तीरंदाजी कोच कलावती छत्तीसगढ़ के एकलव्य स्पो‌र्ट्स अकादमी में से जुड़ी थी। वह आज भी वहां कार्यरत हैं। रांची का दोनों वर्गो में जीत से आगाज

जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड राज्य आत्या-पात्या प्रतियोगिता के बालक वर्ग उद्घाटन मुकाबले में राची ने खूंटी को 17-13 अंकों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। राची की ओर से कप्तान संजय कुमार, आशुतोष कुमार, शनि तिग्गा एवं खूंटी की ओर से कप्तान आकाश कुमार, रोहित कुमार, इरफान अहमद का खेल सराहनीय रहा। बालिका वर्ग में राची ने लोहरदगा को 25-18 अंकों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किए । विजेता टीम की ओर से कप्तान सरिता कुमारी, सोनम गाड़ी, प्रीति कुमारी एवं लोहरदगा की ओर से आंचल तिर्की, नेहा कुमारी, अंजन कुमारी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इससे पूर्व धुर्वा लीची बागान प्रांगण में प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड राज्य आत्या-पात्या संघ के वरीय उपाध्यक्ष डा. अनुराधा बसु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आगंतुको का स्वागत राज्य संघ के महासचिव अजय झा ने किया। प्रतियोगिता का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष सह राज्य के वरीय प्रशिक्षक इश्तियाक अंसारी कर रहे हैं। मंच का संचालन पिंकी कुमारी ने किया। निर्णायक के रूप में विवेक कुमार, अनुज कुमार, सरिता कुमारी, शुभम सिंह, शेखर कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार ने अहम भूमिका निभाई। पदाधिकारियों व क्रिकेटरों ने सुशात को दी बधाई

जागरण संवाददाता, रांची : हरमू युथ क्रिकेट क्लब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशात मिश्रा के यूथ एशिया कप इंडिया अंडर -19 टीम में चयन होने पर क्लब के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने बधाई दी है । सुशात के चयन पर जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वन डे टीम में चयनित होने से हरमू यूथ के साथी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह है । क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंहए सचिव संजय पाडेए कोच सत्यम कुमार ने सुशात को बधाई दी। रेड लाइव ने हटिया ब्वायज को हराया

जागरण संवाददाता, रांची : फादर नोवास फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को रेड लाइव ने हटिया ब्वायज को 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र गोल खेल के 20वें मिनट में विक्की ने दागा। बुधवार को मुंडा ब्रदर्स का सामना जय मसीह क्लब से होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.