Move to Jagran APP

Jobs Available : इन सात नौकर‍ियों के ल‍िए शीघ्र करें आवेदन, मौका हाथ न न‍िकल जाए

सरकारी और गैर सरकारी पदों पर बहाली के ल‍िए कई संस्‍थानों में इस समय बहाली न‍िकली हुई है। यद‍ि आपको नौकरी की सख्‍त दरकार है और आपके पास इससे संबंध‍ित योग्‍यता है तो देर मत कीज‍िए तुरंत आवेदन कीज‍िए और नौकरी हास‍िल कीज‍िए। देख‍िए क‍ितने पदों पर हो रही बहाली।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Sun, 26 Dec 2021 04:07 PM (IST)Updated: Sun, 26 Dec 2021 04:07 PM (IST)
Jobs Available : इन सात नौकर‍ियों के ल‍िए शीघ्र करें आवेदन, मौका हाथ न न‍िकल जाए
सरकारी और गैर सरकारी स्‍तर पर बड़े पैमाने पर नौकरी के ल‍िए आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए गए हैं।

रांची, ड‍िज‍िटल डेस्‍क। क्‍या आपको इस समय एक नौकरी की जरूरत है। क्‍या आपके पास इससे संबंध‍ित कोई योग्‍यता है। यद‍ि आप हर तरह से दुरुस्‍त हैं तो देर क‍िस बात की, जल्‍दी कीज‍िए, देश के व‍िभ‍िन्‍न संस्‍थानों में इस समय बंपर बहाली हो रही है। इस नौकरी को हास‍िल कर आप मनचाही मुराद पूरी कर सकते हैं।

loksabha election banner

1- नर्स अध‍िकारी के ल‍िए डीएमईआर में करें आवेदन

Directorate of Medical Education & Research भी 164 स्‍टाफ नर्स यानी नर्स‍िंंग अध‍िकारी की बहाली करने जा रहा है। अगर आपके पास नर्स‍िंंग की ड‍िग्री है तो इस पद के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं। आप ब‍िना देर क‍िए 27 द‍िसंबर 2021 तक हर हाल में आनलाइन आवेदन कर दें। आप संस्‍थान की वेबसाइट पर जाकर तमाम जानकारी हास‍िल कर सकते हैं।

2- स्‍टेट बैंक में सर्कल बेस्‍ड अध‍िकारी के आवेदन 29 तक

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में सर्कल बेस्‍ड अध‍िकारी के ल‍िए बहाली होने वाली है। खाली पदों की संख्‍या 1226 है। इस पद के ल‍िए आप आवेदन कर सकते हैं। ध्‍यान रखें क‍ि आवेदन आनलाइन आमंत्र‍ित क‍िया गया है। आवेदन भरने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 29 द‍िसंबर 2021 न‍िर्धार‍ित है। आप भारतीय स्‍टेट बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां आप अन्‍य सूचनाएं भी स्‍वयं पढ़ सकते हैं।

3- 31 द‍िसंबर तक करें भारत इलेक्‍ट्रान‍िक्‍स ल‍िम‍िटेड को आवेदन

भारत इलेक्‍ट्रान‍िक्‍स ल‍िम‍िटेड को भी इस समय प्रोजेक्‍ट इंजीन‍ियर और ट्रेनी इंजीन‍ियर की सख्‍त जरूरत है। कंपनी की ओर से कहा गया है क‍ि 84 न‍िक्‍त‍ियां होने वाली हैं। 31 द‍िसंबर 2021 तक आप चाहें तो आवेदन कर सकते हैं। ध्‍यान यह रहे क‍ि आवेदन आफलाइन करने को कहा गया है। आप चाहें तो क‍िस्‍मत आजमा सकते हैं।

4- 31 द‍िसंबर तक करें दीनदयाल पोर्ट ट्रस्‍ट को आवेदन

दीनदयाल पोर्ट ट्रस्‍ट Deendayal Port Trust को भी कई पदों के ल‍िए कर्मचारी और अध‍िकारी की जरूरत है। ट्रस्‍ट की ओर से बहाली न‍िकाली गई है। 116 लोगों की बहाली होने वाली है। ज‍िन पदों के ल‍िए आवेदन आमंत्र‍ित क‍िया गया है, उनमें फ‍िटर, ड्राफ्टमैन, मैकेन‍िक डीजल, इलेक्‍ट्रीश‍ियन के पद शाम‍िल हैं। इसके ल‍िए 31 द‍िसंबर 2021 तक आवेदन करना है। आवेदन आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

5- प्रोफेसर बनने के ल‍िए हैदराबाद व‍िश्‍वविद्यालय को करें आवेदन

हैदराबाद व‍िश्‍वविद्यालय को भी प्रोफेसर, एसोस‍िएट प्रोफेसर और अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर की दरकार है। व‍िश्‍वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है क‍ि 52 न‍ियुक्‍त‍ियां होनी है। इसके ल‍िए भारत के क‍िसी भी राज्‍य का व्‍यक्‍त‍ि चाहे तो आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 द‍िसंबर 2021 न‍िर्धार‍ित है। आवेदन आनलाइन करने को कहा गया है। व‍िश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर व‍िवरण देख सकते हैं।

6- ड‍िप्‍टी प्रोजेक्‍ट मैनेजर के ल‍िए 08 जनवरी तक करें आवेदन

एनबीसीसी NBCC India Limited को भी इस समय ड‍िप्‍टी प्रोजेक्‍ट मैनेजर (इलेक्‍ट्र‍िकल) की सख्‍त जरूरत है। संस्‍थान की ओर से व‍िज्ञापन न‍िकाला गया है। कुल 70 मैनेजर की बहाली होने वाली है। आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 08 जनवरी 2022 न‍िर्धार‍ित की गई है। आवेदकों से कहा गया है क‍ि वह आनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। एनबीसीसी इंड‍िया की वेबसाइट पर जाकर आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

7- 10 जनवरी तक करें आइसीएआर-आइएआरआइ में आवेदन

आइसीएआर-आइएआरआइ (ICAR Indian Agricultural Research Institute) यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में भी इस समय बहाली न‍िकली हुई है। यहां 641 टेक्‍नीश‍ियन की बहाली होने वाली है। इसके ल‍िए संस्‍थान की ओर से 10 जनवरी 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्र‍ित क‍िया गया है। इसके ल‍िए आवेदक को संस्‍थान की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.