झामुमो का PM मोदी पर पलटवार, कहा- घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज की बात क्यों कर रहे, यह तो केंद्र का विषय
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज की बात प्रधानमंत्री क्यों कर रहे हैं? यह तो केंद्र सरकार का विषय है और उन्हें स्वयं इसपर जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर आदिवासियों-मूलवासियों का भय साफ दिखा।
राज्य ब्यूरो, रांची। हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा जनसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के विरुद्ध लगाए गए आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पलटवार किया है। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज होने की बात प्रधानमंत्री क्यों कर रहे हैं?
यह तो केंद्र सरकार का विषय है और उन्हें स्वयं इसपर जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर आदिवासियों-मूलवासियों का भय साफ दिखा।
इन्हें आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से डर लगता है, क्योंकि राज्य में इनकी सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री और भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और उनके सहयोगी सुदेश महतो ने ओबीसी का आरक्षण 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था। हमारी सरकार ने इसे फिर से 27 प्रतिशत करने संबंधी बिल पास कर दिया है।
यूपी-गुजरात में कितने पेपर लीक हुए, यह भी बताएं
झामुमो महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर पेपर लीक की बात करते हैं। बीडीओ-सीओ के तबादले की बात करते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि यूपी में 17 बार पेपर लीक क्यों हुआ और नीट का पेपर लीक गुजरात से क्यों हुआ?
पीएम को हेमंत सोरेन से पांच लाख नौकरी पर सवाल करने से पहले यह बताना चाहिए कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ। प्रथम जेपीएससी घोटाले की जांच केंद्र सरकार की जांच एजेंसी सीबीआइ कर रही है।
प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि उस समय यहां किसकी सरकार थी और कौन मुख्यमंत्री थे। क्यों जेपीएससी के अध्यक्ष और सदस्य जेल गए और भाजपा के कितने लोगों को प्रथम जेपीएसएसी से फायदा हुआ?
यह भी पढ़ें
'सरकार बदलेगी तो सबका हिसाब होगा', PM मोदी बोले- यह रोटी-बेटी और माटी को बचाने की लड़ाई
PM के हमशक्ल के साथ दिखीं भारत माता, सेल्फी ली और पीएम जन मन योजना के लाभुक बोले- थैंक्यू मोदी जी