Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train Diversion: आज टाटा यशवंतपुर समेत 26 नवंबर तक इन ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

    रेलवे ने बयान जारी कर आज के रूट डायवर्ट होने की जानकारी दी। अपने बयान रेलवे ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इसमें 23 से 26 नवंबर तक कई ट्रेनों के रू़ट डायवर्ट रहेंगे। इनमें 26 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12835 हटिया एसएमवीबी एक्सप्रेस भी शामिल है।

    By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    आज टाटा यशवंतपुर समेत 26 नवंबर तक इन ट्रेनों का बदला रूट।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। विजयवाड़ा रेल मंडल में रेलवे के विकास कार्यों को लेकर रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक लिया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने जारी किया आदेश

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18111 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुड़ीवाडा, विजयवाड होते हुए गंतव्य मार्ग की ओर जाएगी। 24 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12889 टाटा एसएमवीबी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुड़ीवाडा, विजयवाड होते हुए गंतव्य मार्ग की ओर जाएगी।

    25 और 26 नवंबर को भी रूट डायवर्ट

    25 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18637 हटिया एसएमवीबी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुड़ीवाडा, विजयवाड होते हुए गंतव्य मार्ग की ओर जाएगी। 26 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12835 हटिया एसएमवीबी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुड़ीवाडा, विजयवाड होते हुए गंतव्य मार्ग की ओर जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः राम ध्वजा थाम मिशन 2024 पर चली भाजपा, पार्टी के अधिकृत X हैंडल से जय श्रीराम का उद्घोष