Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Teacher Salary: 'शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान दे सरकार', झारखंड हाई कोर्ट ने दिया ऑर्डर

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 09:01 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि मैट्रिक अप्रशिक्षित वेतनमान प्राप्त कर रहे शिक्षकों को चार सप्ताह के भीतर प्रशिक्षित वेतनमान दिया जाए। कोर्ट ने यह निर्देश शिक्षिका द्रोपदी कुमारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। विभाग को बकाया भुगतान सुनिश्चित करने और याचिकाकर्ताओं को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने एक मामले में सुनवाई करते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह उन शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान और इसके सभी लाभ चार सप्ताह में प्रदान करे, जिन्हें अब तक मैट्रिक अप्रशिक्षित वेतनमान दिया जा रहा है। अदालत शिक्षिका द्रोपदी कुमारी एवं अन्य की अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में कोर्ट के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद अदालत के समक्ष उपस्थित हुए थे। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ रंजन ने अदालत को बताया कि विभाग हाई कोर्ट के पूर्व आदेश के बावजूद शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान नहीं दे रहा है।

    राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि विभाग ने सात दिसंबर 2024 को पारित आदेशों का पालन करने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ याचिकाकर्ताओं ने अब तक अपने पेंशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी या पीपी नंबर नहीं दिया है, इसलिए सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

    अदालत ने कहा कि विभाग सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर लाभ का भुगतान सुनिश्चित करे। साथ ही याचिकाकर्ताओं को भी विभागीय जांच में सहयोग करने और संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके।

    हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सभी स्वीकृत बकाया भुगतान चार सप्ताह के भीतर कर दिए जाएं। मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। अदालत ने सचिव और निदेशक की व्यक्तिगत उपस्थिति से फिलहाल छूट दे दी है।