रांची, राज्य ब्यूरो: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन के अशोक वाटिका में एट-होम तथा सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्यपाल रमेश बैस की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर पंजाब रेजीमेंट सेंटर, जैप-वन, फ़र्स्ट बटालियन जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर द्वारा बैंड डिस्प्ले किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रदर्शित झांकी, परेड एवं बैंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली विभागों/टीमों को पुरस्कृत किया। राज्यपाल ने सभी को बधाई भी दी।
पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शित झांकी में सूचना जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। इस झांकी में ऐतिहासिक विरासत पलामू किला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था। वहीं, मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था।
बता दें कि इस किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदनीराय द्वारा किया गया था। बाद में चेरो राजवंश के ही राजा गोपाल राय ने इसे अभेद्य दुर्ग का स्वरूप दिया था। इधर, राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में लोकसभा सदस्य संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
परेड में एसएसबी प्लाटून तथा बैंड में जैप वन को पहला स्थान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में प्रस्तुत झांकी में सूचना एवं जन संपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दूसरा तथा स्वास्थ्य विभाग व पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यावरण विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। वहीं, परेड में एसएसबी प्लाटून को पहला, सेना को दूसरा तथा डीएपी (महिला) प्लाटून, रांची को तीसरा स्थान मिला। बैंड में जैप वन को पहला, आर्मी बैंड को दूसरा तथा जैप-10 को तीसरा स्थान मिला।
यह भी पढ़ें- जामताड़ा के डोकीडीह में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, कई घायल; पुलिस ने की 15 राउंड हवाई फायरिंग