Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: 22 महीनों में 10% भी नहीं बना रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का भवन

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 08:00 AM (IST)

    Jharkhand Latest News Update विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है। राशि के अभाव में भवन नहीं बन पा रहा है। मात्र 19 करोड़ रुपये अभी तक रिलीज हुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    फंड नहीं मिलने से काम की रफ्तार धीमी है।

    रांची, जासं। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का निर्माणाधीन भवन का कार्य फंड के अभाव में धीमी गति से चल रहा है। फंड नहीं मिलने से निर्माण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये जारी किए गए। अब तक सिर्फ 19 करोड़ रुपये इस कार्य के लिए मिले हैं। जबकि पूरे भवन के निर्माण की लागत 206 करोड़ रुपये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में विश्वविद्यालय का स्थायी भवन नहीं होने से अस्थायी भवन में ही काम चलाना पड़ रहा है। अब तक सिर्फ 10 फीसद ही निर्माण कार्य पूरा हुआ है। पिछले वर्ष जनवरी माह से निर्माण कार्य चल रहा है। यही हाल रहा तो अगले 10 वर्ष में भी कार्य पूरा नहीं किया जा सकेगा। खूंटी में विश्वविद्यालय का भवन बन रहा है। बीच में राशि नहीं मिलने के कारण काम पूरी तरह से रुक गया था।

    हालांकि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अब तक पांच दफा नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया जा चुका है। विश्वविद्यालय में इस नए सत्र में कुल 9 विषयों में 200 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। ऐसे में विद्यार्थियों की संख्या कुल 400 हो गई है। विश्वविद्यालय में एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमए/ एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी, बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, बीबीए इन सिक्योरिटी मैनेजमेंट, पीजीडी इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, पीजीडी इन डिजास्टर मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन पुलिस साइंस और सर्टिफिकेट कोर्स पुलिस साइंस सहित अन्य कोर्स की पढ़ाई हो रही है। आने वाले वर्षों में कोर्स की संख्या और विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, ऐसे में परेशानी और बढ़ेगी।