Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Effects: केंद्र के एडवाइजरी पर झारखंड में अलर्ट, चौक-चौराहे पर मुस्‍तैद हुई पुलिस

केंद्र की एडवाइजरी में हिंसा को रोकने के लिए पुलिस से मॉक ड्रिल चलाने का निर्देश भी जारी किया गया है। साथ ही कश्मीरियों को सुरक्षा देने व सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 10:50 AM (IST)Updated: Mon, 05 Aug 2019 10:27 PM (IST)
Jammu Kashmir Effects: केंद्र के एडवाइजरी पर झारखंड में अलर्ट, चौक-चौराहे पर मुस्‍तैद हुई पुलिस
Jammu Kashmir Effects: केंद्र के एडवाइजरी पर झारखंड में अलर्ट, चौक-चौराहे पर मुस्‍तैद हुई पुलिस
रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पर सोमवार को आए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है ताकि देश में अमन-चैन बरकरार रहे। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां कश्मीरी युवा, विद्यार्थी या परिवार हैं, उसे पूरी सुरक्षा दी जाए ताकि उनके साथ किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की जरूरत है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ, असत्यापित व गलत पोस्ट कर विधि-व्यवस्था को बाधित न किया जा सके।

सुरक्षा को लेकर रांची के मोरहाबादी में विशेष जांच करती पुलिस।

केंद्र से जारी अलर्ट के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को अपने-अपने क्षेत्र पर नजर रखने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, खुफिया सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। जिलों में सिविल ड्रेस में भी खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मी संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं ताकि कहीं भी विधि-व्यवस्था का संकट उत्पन्न न होने पाए।
जम्मू -कश्मीर पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पास होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी अलर्ट तथा विभिन्न संगठनों के जुलूस और रैली को देखते हुए रांची की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। रांची जिला बल के अलावा रैफ की कंपनियां भी लगाई गईं हैैं। अलग-अलग जोन के डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार शाम के बाद से शहर के अल्बर्ट एक्का चौक, एकरा मस्जिद, संकटमोचन मंदिर, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार सहित मेन रोड के अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसएसपी अनीश गुप्ता और सिटी एसपी हरिलाल चौहान कर रहे हैं।
हिंदपीढ़ी, लेक रोड व रातू रोड में गश्त तेज
पुलिस ने हिंदपीढ़ी, लेक रोड व रातू रोड में एहतियात के तौर पर गश्त तेज कर दी है। पुलिस के अधिकारी और थानों का गश्ती दल एहतियात के तौर पर अलर्ट रहे।
अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर मोरहाबादी तक पुलिस छावनी
अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर मोरहाबादी मैदान तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। हर जगह अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है। इससे पुलिस छावनी सा नजारा था। डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को हर चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था। इस दौरान कंट्रोल रूम से लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया जाता रहा। पुलिसकर्मी वायरलेस सेट पर लगातार मैसेज फ्लैश करते रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.