Move to Jagran APP

अमेरिकन बारेट स्नाइपर रायफल से लैस होगी झारखंड पुलिस, 30 मुल्कों की सेनाएं करती हैं इसका इस्तेमाल Ranchi News

पुलिस के लिए खरीदे जानेवाले हथियारों में 500 एके-47 रायफल 30 बारेट स्नाइपर रायफल 110 अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर व 5000 ग्रेनेड शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 10:19 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 08:14 PM (IST)
अमेरिकन बारेट स्नाइपर रायफल से लैस होगी झारखंड पुलिस, 30 मुल्कों की सेनाएं करती हैं इसका इस्तेमाल Ranchi News
अमेरिकन बारेट स्नाइपर रायफल से लैस होगी झारखंड पुलिस, 30 मुल्कों की सेनाएं करती हैं इसका इस्तेमाल Ranchi News

रांची, [दिलीप कुमार]। अब झारखंड पुलिस के पास अमेरिकन आर्मी समेत 30 मुल्कों की सेनाओं के इस्तेमाल में आने वाली बारेट स्नाइपर रायफल होगी। इस हथियार को अमेरिकन आर्मी ने कुवैत व इराक के अलावा अफगानिस्तान में उपयोग किया था। ऐसी 30 बारेट स्नाइपर रायफल खरीदने की स्वीकृति मिल गई है। इससे नक्सलियों पर नकेल के लिए झारखंड पुलिस के हथियारों का जखीरा और मजबूत होगा। इसकी पहल शुरू कर दी गई है। सरकार ने हथियार खरीद के नाम पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दे दी है।

loksabha election banner
  • खरीदे जाएंगे 500 एके-47 व 30 बारेट स्नाइपर रायफल
  • 30 मुल्कों की सेनाएं करती हैं इस आधुनिक हथियार का इस्तेमाल

  • नक्सल पर नकेल को मजबूत होगा पुलिस के हथियारों का जखीरा  

  • सिर्फ हथियारों की खरीद पर खर्च होंगे पांच करोड़ रुपये
  • सरकार की स्वीकृति के बाद पुलिस मुख्यालय रेस

  • पुलिस आधुनिकीकरण पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे 23 करोड़ 34 लाख रुपये

सरकार की स्वीकृति के बाद से ही पुलिस मुख्यालय रेस है। खरीदे जानेवाले हथियारों में 500 एके-47 रायफल, 30 बारेट स्नाइपर रायफल, 110 अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर व 5000 ग्रेनेड शामिल होंगे। इतना ही नहीं, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड व पुलिस के कम्यूनिकेशन सेक्शन को भी अपडेट करने के लिए अलग से राशि आवंटित की गई है। पुलिस को हर मोर्चे पर अत्याधुनिक बनाने की पहल की जा रही है ताकि झारखंड पुलिस हर मोर्चे पर बेखौफ होकर लड़ सके।

इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 23 करोड़ 34 लाख रुपये के प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली है। इसमें केंद्र से 14 करोड़ रुपये केंद्र व नौ करोड़ 34 लाख रुपये राज्य सरकार के अंश हैं। केंद्र प्रायोजित स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (एसआइएस) जिसमें 64 फोर्टिफायड पुलिस स्टेशन के लिए 2017-18 से 2019-20 तक के लिए 188 करोड़, 88 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। इस राशि में केंद्र से 60 फीसद व राज्य से 40 फीसद राशि खर्च होती है। इस राशि से राज्य के एसटीएफ को सुदृढ़ करने, स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच योजना व फोर्टिफायड पुलिस स्टेशन का निर्माण होना है। इसी राशि से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में 23 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति मिली है।

पुलिस आधुनिकीकरण के किस मद में कितनी राशि होगी खर्च

- पांच करोड़ रुपये : 500 एके-47 रायफल, 30 बारेट स्नाइपर रायफल, 110 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर व 5000 ग्रेनेड।

- एक करोड़ 34 लाख 19 हजार रुपये : बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड पर खर्च होंगे। इसमें दो इंस्पेक्शन मिरर, तीन नन लाइनर जंक्शन डिटेक्टर, आठ एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर, पांच पोर्टेबल एक्सरे यूनिट, 10 सर्च किट, तीन इलेक्ट्रानिक स्टेथोस्कोप, दो टूल किट, दस नन मैग्नेटिक टूल, तीन थर्मल कटर, सात रियल टाइम व्यूविंग सिस्टम, दस वाटर कैनन डिस्टूप्टर।

- दो करोड़ 99 लाख 81 हजार रुपये : सूचना उपकरण पर खर्च होंगे। 15 आइसैट फोन, 16 ट्रूप्स ट्रेकर, 55 जीपीएस, दो वायरलेस सेट, दो इंटरसेप्टर, पांच बैकपैक रीपीटर, पांच डायरेक्टर फाइंडर।

- 14 करोड़ रुपये : निर्माण पर खर्च होंगे। इनमें 12 जी प्लस थ्री यूएस क्वार्टर, 12 जी प्लस थ्री एलएस क्वार्टर व दो ब्लॉक असाल्ट ग्रुप हॉस्टल बनेंगे।

क्या है बारेट स्नाइपर रायफल  

- यह सेमी ऑटोमेटिक मशीनगन है। अमेरिकन आर्मी इसका उपयोग इराक युद्ध, अफगानिस्तान युद्ध में कर चुकी है। यह रायफल करीब 14 किलोग्राम की होती है। इसकी लंबाई 120 से 140 सेंटीमीटर तक होती है। इसमें दस राउंड मैगजीन लगती है। इसकी मारक क्षमता 1800 मीटर तक है। यह टिटेनियम धातु की बनी होती है।

अभी ये हथियार हैं पुलिस के पास

  • एके-47
  • इंसास रायफल
  • मोर्टार
  • ग्रेनेड लांचर
  • एलएमजी
  • स्निपर्स (झारखंड जगुआर के पास) 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.