Move to Jagran APP

Jharkhand Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के लिए 70 प्रखंडों में मतदान मंगलवार को... सार्वजनिक अवकाश घोषित

Jharkhand Panchayat Election 2022 झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। कुल 8704 सीटों के लिए मतदान होगा। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। 12912 मतदान केंद्रों में 6021 संवेदनशील तथा 3804 अति संवेदनशील हैं।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 08:03 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 08:06 PM (IST)
Jharkhand Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के लिए 70 प्रखंडों में मतदान मंगलवार को... सार्वजनिक अवकाश घोषित
Jharkhand Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के लिए 70 प्रखंडों में मतदान मंगलवार को... सार्वजनिक अवकाश घोषित

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Panchayat Chunav 2022 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1,047 पंचायतों में मंगलवार को मतदान होगा। कुल 8,704 सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट पड़ेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग तथा पुलिस प्रशासन ने इस चरण के मतदान में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। सोमवार को देर शाम तक पोलिंग पार्टियां कलस्टरों या मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं।

loksabha election banner

तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,021 संवेदनशील तथा 3,804 अति संवेदनशील हैं। कुल 46,94,074 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 22,86,740 महिला मतदाता शामिल हैं। इस चरण में कुल 27,343 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिनमें 15,763 महिलाएं हैं। जिन 8,707 सीटों पर मतदान होगा, उनमें वार्ड सदस्य की 6,370, मुखिया की 1,043, पंचायत समिति सदस्य की 1,165 तथा जिला परिषद सदस्य की 126 सीटें शामिल हैं। वहीं, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए 15,583, मुखिया के लिए 6,423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,556 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 781 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान को लेकर संबंधित प्रखंडों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की अपील, जरूर करें मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने संबंधित पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान कर गांव की सरकार चुने में भागीदार बनें। बता दें कि पिछले दोनों चरणों के मतदान में 68.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इन प्रखंडों के पंचायतों में होगा मतदान

  • गढ़वा : खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, विशुनपुरा, रमना, नगरऊंटारी, सगमा, धुरकी
  • पलामू : मनातू, तरहसी, नीलांबर पीतांबरपुर (लेस्लीगंज), सतबरबा, पांकी
  • लातेहार : बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज
  • चतरा : कान्हाचट्टी, ईटखोरी, म्यूरहंड, गिद्धौर
  • हजारीबाग : ईचाक, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाड़ी, चुरचू
  • गिरिडीह : धनवार, बिरनी, सरिया
  • देवघर : सारवां, सोनाराय, ठाढ़ी, मधुपुर, करौं
  • साहिबगंज : मंडरो, तालझारी, उधवा
  • दुमका : दुमका, मसलिया, रानेश्वर
  • धनबाद : बलियापुर, कलियासोल, एगारकुंड
  • बोकारो : नावाडीह, चंद्रपूरा
  • रामगढ़ : पतरातू, रामगढ़
  • लोहरदगा : कुडू, सेन्हा
  • गुमला : डुमरी, अल्बर्ट एक्का, चैनपुर
  • रांची : ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, सिल्ली
  • सिमडेगा : कोलेबिरा, जलडेगा
  • पश्चिमी सिंहभूम : खूंटपानी, चाईबासा, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी
  • सरायकेला खरसावां : कुचाई, खरसावां, सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर
  • पूर्वी सिंहभूम : बाेड़ाम, पटमदा व पोटका

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.