Move to Jagran APP

Jharkhand Panchayat Chunav Result: पंचायत चुनाव का रिजल्‍ट आज, किनके सिर सजेगा ताज, मतगणना शुरू

Jharkhand Panchayat Election 2022 RESULT गांव की सरकार में किनके सिर ताज सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। सभी जिलों में आज मतगणना हो रही है। मतपेटियों से उम्‍मीदवारों की जीत-हार का राज थोड़ी देर में बाहर आ जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 05:39 AM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 09:38 AM (IST)
Jharkhand Panchayat Chunav Result: पंचायत चुनाव का रिजल्‍ट आज, किनके सिर सजेगा ताज, मतगणना शुरू
Jharkhand Panchayat Election 2022 RESULT: गांव की सरकार में किनके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Panchayat Election 2022 RESULT गांव की सरकार में किनके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण की 9,819 सीटों पर शनिवार को पड़े वोटों की गणना आज यानी मंगलवार को शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू हुई। चारों पदों के लिए कुल 30,221 उम्मीदवारों में किनके सिर गांव की सरकार बनाने में किसके सिर ताज सजेगा, यह स्पष्ट होगा। इनमें 17,437 महिलाएं है। इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं। कुल सीटों में ग्राम पंचायत सदस्यों की 7304, मुखिया की 1,117, पंचायत समिति सदस्यों की 1,256 तथा जिला परिषद सदस्यों की 143 सीटें शामिल हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

loksabha election banner

26 मतदान केंद्रों पर हुआ पुनर्मतदान

पहले चरण के चुनाव के तहत 26 मतदान केंद्रों पर सोमवार को एक से तीन पदों के लिए पुनर्मतदान हुआ। इनमें 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को इसकी भी मतगणना हो रही है। बता दें कि मतपत्रों में त्रुटि के कारण इन मतदान केंद्रों पर कुछ पदों के लिए मतदान रद कर दिया गया था। जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ उनमें सबसे अधिक हजारीबाग के बरकट्ठा के 14 मतदान केंद्र हैं। इनके अलावा गढ़वा के रंका, चतरा के प्रतापपुर प्रखंड, सिमडेगा के करसई प्रखंड व पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा के एक-एक, सरायकेला खरसावां के चांडिल तथा बोकारो के गाेमिया के दो-दो, पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड तथा गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के तीन-तीन मतदान केंद्रों में अलग-अलग पदों के लिए पुनर्मतदान हुआ।

दूसरे चरण में 4,451 बूथ संवेदनशील, 3700 अति संवेदनशील

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में 10,614 मतदान केंद्रों पर 19 मई को मतदान होगा। इनमें 4,451 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 3700 अति संवेदनशील शामिल हैं। 2463 सामान्य मतदान केंद्र हैं। इस चरण में राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखडों के 872 पंचायतों में चुनाव होगा। इसमें कुल 38,82,628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19,90,581 पुुरुष तथा 18,92,035 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। 12 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण में भी 5,093 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में भी 5,093 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इन सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने या वहां नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन वापसी के बाद एक ही उम्मीदवार होने के कारण संबंधित उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को दूसरे चरण के जारी आंकड़े में यह बात सामने आई है।

526 सीटों पर कोई नामांकन नहीं

दूसरे चरण में 526 सीटों पर कोई नामांकन भी नहीं हुआ है। इससे वहां मतदान रद कर दिया गया है। बाद में यहां उपचुनाव होगा। इस तरह दूसरे चरण के चारों पदों के लिए कुल 12,648 सीटों में से 7,029 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा। इनमें ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के 5,123, मुखिया के 866, पंचायत समिति सदस्य के 938 तथा जिला परिषद सदस्य के 102 पद शामिल हैं। जिन सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उनमें वार्ड सदस्य के 4,975 मुखिया के छह, पंचायत समिति सदस्य के 111 तथा जिला परिषद सदस्य के एक उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण में भी 6,231 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इनमें 6,085 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 140 पंचायत समिति के सदस्य के अलावा चार मुखिया तथा दो जिला परिषद सदस्य भी शामिल हैं।

कितनी सीट पर नामांकन शून्य, कितनी पर निर्विरोध निर्वाचन

पद - कुल सीट- शून्य नामांकन - निर्विरोध निर्वाचन

  • वार्ड सदस्य 10,614 516 4,975
  • मुखिया 872 00 06
  • पंचायत समिति सदस्य 1,059 10 111
  • जिला परिषद सदस्य 103 00 01

कुल 12,648 526 5,093

कितने उम्मीदवारों ने किए थे नामांकन, कितने चुनाव मैदान में

विवरणी - वार्ड सदस्य - मुखिया - पंचायत समिति सदस्य - जिला परिषद सदस्य

  • रद नामांकन 735 231 112 54
  • नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवार 17,508 5,147 3,694 616
  • निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार 4,975 06 111 01
  • चुनाव मैदान में शेष उम्मीदवार 12,533 5,141 3,583 615

कुल नामांकन 18,537 5,857 3,947 708


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.