Move to Jagran APP

Jharkhand Panchayat Chunav Result: खूंटी में जीते जिला परिषद प्रत्याशियों का परिणाम, 140 मतों से हुई जीत, विस्तार से देखें...

Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022 झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद खूंटी जिले में मतगणना की प्रक्रिया सोमवार को अहले सुबह पुरा हुआ। जिला परिषद प्रत्याशियों में रनिया प्रखंड के अनिल विरेन कंडुलना 140 मतों से विजयी हुए। जिप सदस्यों का परिणाम यहां देखें...

By Sanjay KumarEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 11:05 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 12:11 PM (IST)
Jharkhand Panchayat Chunav Result: खूंटी में जीते जिला परिषद प्रत्याशियों का परिणाम, 140 मतों से हुई जीत, विस्तार से देखें...
Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022: रनिया से जिप सीट पर 140 मतों से जीते मेनन अनिल विरेन कंडुलना।

खूंटी, जासं। Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022 झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद खूंटी जिले में रविवार को सुबह मतों की गिनती शुरू की गई, जो देर रात तक जारी रहा। मतगणना की प्रक्रिया सोमवार को अहले सुबह पुरा हुआ। इसके लिए देर रात तक मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों और उनके समर्थक जुटे रहे। देर रात तक मतदान हुए सभी 193 पदों का परिणाम घोषित कर दिए गए।

loksabha election banner

गौरतलब है कि दूसरे चरण में तोरपा, कर्रा और रनिया प्रखंड के लिए 19 मई को मतदान हुआ था। जिसके बाद मतपेटियाें को शहर में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम परिसर में बने वज्र गृह सह मतगणना स्थल पर लाकर सुरक्षित रखा गया था। जिसके बाद रविवार सुबह से इन मतपेटियों को निकालकर मतों की गिनती शुरू की गई।

देर रात को तोरपा पश्चिमी और कर्रा के जिला परिषद संख्या दो का परिणाम आया। जिला परिषद के चुनाव में तोरपा पश्चिमी भाग का परिणाम मतों के सर्वाधिक अंतर वाला रहा। यहां हार-जीत का फैसला छह हजार 323 मतों के अंतर से हुआ। वहीं रनिया का परिणाम सबसे कम मतों के अंतर से हुआ। यहां 140 वोट के अंतर से हार-जीत का निर्णय हुआ।

चुनाव में कर्रा के दो नंबर सीट पर सर्वाधिक सात उम्मीदवार और तोरपा पश्चिमी भाग पर सबसे कम दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। वहीं जिला परिषद कर्रा के पहले भाग में चार, और तोरपा पूर्वी और रनिया में छह-छह उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे।

यू रहा चुनाव का परिणाम...

खूंटी जिले के कर्रा, तोरपा व रनिया प्रखंड में दूसरे चरण में जिला परिषद के पांच सीटों के लिए मतदान हुआ था। इनमें कर्रा के दो, तोरपा के दो और रनिया का एक सीट शामिल है। जिला पिरिषद संख्या एक कर्रा में मंजू देवी, जिला परिषद संख्या दो कर्रा के दूसरे भाग में जोरोंग आइंद, जिला परिषद संख्या तीन तोरपा पूर्वी भाग में सोसंती कोनगाडी, जिला परिषद संख्या चार तोरपा पश्चिमी भाग में मसीह गुड़िया और जिला परिषद संख्या पांच रनिया के एकमात्र सीट पर मेनन अनिल विरेन कंडुलना निर्वाचित हुए हैं।

जिप अध्यक्ष को पराजित कर मसीह गुड़िया निर्वाचित

चौंकाने वाले चुनाव परिणाम में जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जोनिका गुड़िया चुनाव हार गई है। तोपरा पूर्वी जीप सीट से मसीह गुड़िया चुनाव जीते हैं। उन्हें सात हजार 831 वोट मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनायक कुमार राय को तीन हाजर 744 वोट मिले हैं। तोरपा के इस हॉट सीट पर इस बार कुल छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें निवर्तमान जिप अध्यक्ष दो हजार 395 वोट लाकर चौथे स्थान पर रही। अन्य उम्मीदवारों में भगीरथ राय को तीन हजार 162, विवेक महतो को दो हजार 901 और बल्केश्वर कुंडू को एक हजार 623 वोट मिले हैं। मतगणना के दौरान 1676 मतों को रद घोषित किया गया।

चुनाव जीतने के बाद देर रात प्रमण पत्र लेते मसीह गुड़िया।

सोसंती ने सुमंती को 6323 मतों से किया पराजित

खूंटी जिले के तोरपा पश्चिमी भाग जिला परिषद सीट पर सोसंती कोनगाडी ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी सुमंती बारला को पराजीत कर निर्वाचित हुई है। उन्होंने सुमंती बारला को छह हजार 323 मतों से पराजीत किया है। इस सीट पर इससे पहले जयमंगल गुड़िया जिला परिषद सदस्य थे। इस चुनाव में वे पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़े और विजयी रहे। वहीं नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सोसंती कोनगाडी इससे पहले उडीकेल पंचायत की पंचायत समिति सदस्य थी। मतगणना के दौरान सोसंती को 12 हजार 339 मत मिल जबकि सुमंती को 6016 मत मिले। मतगणना में 1649 मतों को रद घोषित किया गया। तोरपा पश्चिमी जीप सीट पर दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। दोनों के बीच सीधी लड़ाई थी।

सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज कराने वाली साेसंती को बधाई देते समर्थक।

मंजू देवी कर्रा भाग एक से निर्वाचित

खूंटी जिले के जिला परिषद संख्या एक कर्रा के सदस्य के रूप में मंजू देवी निर्वाचित घोषित हो गई है। रविवार को देर रात आए मतगणना के परिणाम के बाद उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें आठ हजार 313 वोट मिला है। कर्रा के जिला परिषद सदस्य के इस सीट पर चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। मतगणना के परिणाम के अनुसार निर्वाचत जिप सदस्य को आठ हजार 313, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जसिंता मिंज को आठ हजार 144, सीता कुमारी को छह हजार 966 और आसरेन टोप्पो को कुल तीन हजार 29 वोट मिले। परिणाम आने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।

कर्रा भाग दो से जोरोंग आइंद निर्वाचित

वहीं जिला परिषद संख्या दो कर्रा में जिला परिषद सदस्य के रूप में जोरोंग आइंद भारी मतों से विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लालदेव मुंडा को पांच हजार 891 मतों से पराजित किया। चुनाव में जोरोंग आइंद को कुल 11 हजार 339 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी लालदेव मुंडा को पांच हजार 448 वोट मिले। इस सीट पर जिप सदस्य बनने के लिए कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे। इनमें निर्वाचित उम्मीदवार जोरोंग आइंद को 11 हजार 339 वोट मिलने के साथ ही उनके प्रतिद्वंदी लालदेव मुंडा को पांच हजार 448 वोट, राम प्रसाद बडाईक को दो हजार 397, विजय आइंद को एक हजार 542, लक्ष्मण पाहन को एक हजार 505, सरिता कुमारी को एक हजार 109 और सुनीता केरकेट्टा को 843 वोट मिले हैं।

कर्रा भाग दो से विजयी जोरोंग आइंद निर्वाची पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेते।

विरेन ने निखिल को 140 मतों से पछाड़ा

वहीं दूसरी ओर रनिया प्रखंड के एकमात्र जिला परिषद सदस्य सीट पर मेनन अनिल विरेन कंडुलना निर्वाचित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निखिल कंडुलना को 140 मतों से पराजित किया है। सेवानिवृत सरकारी शिक्षक रहे मेनन अनिल विरेन कंडुलना को चुनाव में पांच हजार 813 मत मिले। जबकि निखिल कंडुलना को पांच हजार 673 मत मिले। दोनों सीटों का परिणाम घोषित होने के बाद मतगणना हॉल के बाहर मौजूद उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया। रनिया के एकमात्र जिप सीट पर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। इनमें मेनन अनिल विरेन कंडुलना को पांच हाजर 813, निखिल कंडुलना को पांच हजार 673, रोशन कंडुलना को एक हजार 983, सुरेश कोनगाडी को एक हजार 856, बंधु मुंडा को एक हजार 555 और एनेम कंडुलना को 940 मत मिले। मतगणना के दौरान यहां कुल 15 सौ मतों को रद घोषित किया गया।

रनिया के एकमात्र जिप सीट पर निर्वाचित मेनन अनिल विरेन कंडुलना प्रमाण पत्र लेते।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.