Move to Jagran APP

Syed Wasim Rizvi : सैयद वसीम रिजवी का हिंदू धर्म में वापसी का विहिप ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Jharkhand News उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड(Shia Waqf Board) के पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी(Syed Wasim Rizvi) का हिंदू धर्म(Hindu Religion) में वापसी का विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) ने गर्मजोशी से स्वागत किया है।सैयद रिजवी ने नाम बदलकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) रख लिया है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 02:23 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 03:55 PM (IST)
Syed Wasim Rizvi : सैयद वसीम रिजवी का हिंदू धर्म में वापसी का विहिप ने गर्मजोशी से किया स्वागत
Jharkhand News: सैयद वसीम रिजवी का हिंदू धर्म में वापसी का विहिप ने गर्मजोशी से किया स्वागत

रांची(संजय कुमार)। Jharkhand News: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड(Shia Waqf Board) के पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी(Syed Wasim Rizvi) का हिंदू धर्म(Hindu Religion) में वापसी का विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने तो दूसरे लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि जिनके पूर्वज हिंदू हैं वे स्वधर्म में लौट आएं। साथ ही हिंदू समाज(Hindu Society) से भी आग्रह किया कि वैसे लोगों का बाहें फैलाकर स्वागत करें। वहीं श्रीराम जन्मभूमि(Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि हिंदू समाज में वसीम रिजवी का हार्दिक अभिनंदन है। वे जानकार व्यक्ति हैं। भारतीय संस्कृति(Indian culture) का अध्ययन करने के बाद ही हिंदू धर्म में वापसी का निर्णय लिया है। विहिप के झारखंड बिहार के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने कहा कि दूसरे लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए विचार करना चाहिए कि अपने मिट्टी का जो धर्म है उसी में रहने से उनका अच्छा होगा।

loksabha election banner

राम मंदिर में उनका स्वागत है:

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्रवेश के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि राममंदिर में रिजवी का स्वागत है। राम तो सबके हैं और सबमे राम हैं। कण-कण में भगवान राम हैं।

सुस्वागतम हरबीर नारायण सिंह त्यागी: बंसल

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, सुस्वागतम हरविर नारायण सिंह। अधर्म को धर्म धारण करने में ही समझदारी है। दुनिया गोल है। जहां से चले वहां पर पहुंच जाना ही प्रकृति की नियति है। स्वधर्म में आपका मान और सम्मान है। आपने इस्लाम को सैनेटाइज करने के लिए धरातल, पब्लिक मीडिया और न्याय तंत्र के माध्यम से अनेक सार्थक प्रयास किए। आपका वहां स्वागत और सम्मान होना चाहिए, परंतु हीरे का मूल्य जौहरी के अलावा कौन जानता है। सैयद रिजवी ने अपना नाम बदलकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) रख लिया है।

सैयद रिजवी के कार्य से औरों को प्रेरणा मिलेगी : डा. सुमन

हिंदू जागरण मंच के उत्तर पूर्व (झारखंड-बिहार) क्षेत्र संगठन मंत्री डा. सुमन कुमार जो स्वयं कभी पादरी थे, आज आरएसएस के प्रचारक हैं ने सैयद वसीम रिजवी के कार्यों की सराहना की है। कहा, उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। सनातनी पक्ष को समझने के बाद मूल धर्म में वापस लौटा है। उन्होंने अपनी पूजा पद्धति को बदला है। उनके इस कार्य से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो घर वापसी तो करना चाहते हैं परंतु हिम्मत नहीं कर पाते हैं। वैसे लोगों को हिम्मत मिलेगी। सुमन कुमार ने कहा कि हिंदू समाज को आगे बढकर वैसे लोगों को स्वीकारना चाहिए। रोटी और बेटी के संबंध को मजबूत करना चाहिए। जाने अनजाने में जिन्होंने धर्म बदल लिया है उन्हें वापस लाने का प्रयास करना चाहिए।

रक्त की आवाज को वक्त पर पहचाना है : डा. रवींद्र कुमार राय

कभी अभाविप के पूर्णकालिक के रूप में काम करने वाले और पूर्व सांसद डाक्टर रवींद्र कुमार राय ने कहा कि सैयद रिजवी ने रक्त की आवाज को वक्त पर पहचाना है। मौलिकता की ओर वे बढे हैं। स्वेच्छा ही हिंदुत्व की पहचान है। उनका हिंदू समाज में स्वागत है। उनके काम से घर वापसी के लिए तैयार दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.