Ranchi:भारत माला परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा वाराणसी-रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर, चार सड़कों का हुआ शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बननेवाली चार सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें कुड़ु से उदयपूरा उदयपुरा से भोगु भोगु से शंखा तथा खजुरी से विंढमगंज तक फोरलेन सड़कें शामिल हैं। इसे भारत माला परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा।