Move to Jagran APP

शहर में सड़क पर सामान से जाम लगाने वालों पर नप ने की कार्रवाई, लावारिस वाहनों को भी किया जाएगा जब्त

Jharkhand News शहर में आवागमन को सुचारू एवं जाम मुक्त(Jam free) रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम नगर परिषद(City Council) के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने नेतृत्व में एक विशेष अभियान(Special Operation) चलाकर उल्लंघन कर्त्ताओं को चेताया।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 09:58 AM (IST)Updated: Sat, 11 Dec 2021 10:22 AM (IST)
शहर में सड़क पर सामान से जाम लगाने वालों पर नप ने की कार्रवाई, लावारिस वाहनों को भी किया जाएगा जब्त
शहर में सड़क पर सामान से जाम लगाने वालों पर नप ने की कार्रवाई,लावारिस वाहनों को भी किया जाएगा जब्त

गढ़वा (जासं)। Jharkhand News: शहर में आवागमन को सुचारू एवं जाम मुक्त(Jam free) रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम नगर परिषद(City Council) के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने नेतृत्व में एक विशेष अभियान(Special Operation) चलाकर उल्लंघन कर्त्ताओं को न केवल चेताया, बल्कि सड़क पर सामान रखकर आवागमन बाधित करने वाले कई लोगों पर त्वरित कार्रवाई भी की। रंका मोड़(Ranka Mod) से दानरो जाने वाली सड़क पर तथा में रोड पर सड़क के बाहर सामान रखने पर 18 लोगों को मौके पर ही अर्थदंड(Fine) लगाया गया। वहीं एक प्रतिष्ठान के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता(Indian Code of Criminal Procedure) के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर करवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा(Sub Divisional Officer Garhwa) को अनुशंसा भेज दी गयी।

loksabha election banner

सामान किया गया जब्त:

अभियान के दौरान दर्जनों प्रतिष्ठानों के बाहर अवरोध के रूप में लगे होल्डिंग साइन बोर्ड आदि को उठा लिया गया, वहीं टायर की दुकान के बाहर रखे एक बड़े टायर को भी जब्त कर लिया गया। इस अभियान के दौरान बांस बल्ली तिरपाल आदि से बनी कई अस्थाई संरचनाओं को भी तोड़ दिया गया।

सड़क पर खड़े लावारिस वाहनों को भी किया जाएगा जब्त:

कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शहर में जाम का एक प्रमुख कारण वाहनों को जहां तहां पार्क करना भी है। उन्होंने कहा कि कल से यदि सड़क पर जानबूझकर खड़े किये हुये ऐसे लावारिस वाहन पाए जाते हैं तो उन्हें नगर परिषद जब्त करने की नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

इस दौरान नगर प्रबंधक रंजन पांडे, कनीय अभियंता डिंपी कुमारी, पर्यवेक्षक बिंदु राम, अनिल कुमार, राजकुमार, महेश कुमार, अमल पुष्प, लव कुमार आदि सहित गढ़वा थाने के पुलिस बल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.