रांची, जासं । रांची में एक बार फिर से डीजल आटो के कुछ रूटों का भाड़ा निर्धारण किया गया है। इन रूटों पर पांच रूपये से दस रुपये तक किराया में बढ़ोतरी किया गया है। हाल ही में आरटीओ निरंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर सभी रूटों में भाड़ा निर्धारित किया था। लेकिन ऑटो संघ की मांग थी कि कुछ रूटों पर भाड़ा काफी कम होने से चालकों को परेशानी हो रही है और खर्च भी नहीं निकल रहा है। इसे देखते हुए दोबारा आरटीओ की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई, जिसमें कचहरी से लोवाडीह सामलौंग, कांटाटोली से बरगांवा, खेलागांव मोड़ से टाटीसिल्वे, दसमाईल सेबहुबाजार, संतरंजी से बहुबाजार, हटिया से बहुबाजार, तुपुदाना से बहुबाजार, सिंहमोड़ से बहुबाजार, दसमाईल से सुजाता, कचहरी से गोलचक्कर और कचहरी से स्टेशन मोड़ तक के रूटों में थोड़ा संशोधन करते हुए किराया में बढ़ोतरी की गई है।

आरटीओ निरंजन कुमार ने कहा कि ऑटो चालकों को पूर्व की बैठक में नीले रंग ड्रेस में वाहन चलाने का निर्देश दिया गया था, जिसका पालन अब तक नहीं हुआ है। उन्हें एक बार फिर से अल्टीमेटम दिया गया है कि हर हाल में एक अक्टूबर से इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। इसे लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ सभी ऑटो में फस्र्ट एड को रखना अनिवार्य होगा। अन्यथा ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ऑटो चालक संघ के सदस्य और यात्री संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Edited By: Vikram Giri