'हम खैरात नहीं मांग रहे', झामुमो ने केंद्र को चेताया; PM के दौरे से पहले करोड़ों की बकाया कोयला रॉयल्टी पर घेरा
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कोयला रॉयल्टी बकाया को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम खैरात नहीं मांग रहे अपना हक मांग रहे हैं। अगर दिल्ली में उजाला कायम रखना है तो हमें झारखंड की चौहद्दी बांधने पर मजबूर नहीं करें। प्रधानमंत्री को हजारीबाग में मंच से झारखंड के बकाया को लेकर घोषणा करनी होगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। कोयला रॉयल्टी बकाया को लेकर राज्य सरकार के 1.36 लाख करोड़ के दावे पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र सरकार की मंगलवार को घेराबंदी की।
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि हम खैरात नहीं मांग रहे, अपना हक मांग रहे हैं। संघर्ष कर हर चीज लेना जानते हैं। झारखंड का गठन इसका प्रमाण है।
अगर दिल्ली में उजाला कायम रखना है तो हमें झारखंड की चौहद्दी बांधने पर मजबूर नहीं करें। हमारा पैसा पूंजीपतियों को देने के लिए नहीं है।
15 दिन के अंतराल पर दोबारा प्रधानमंत्री राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वे आदिवासियों को लेकर कुछ घोषणाएं करने वाले हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा को चुनाव के वक्त ही आदिवासी क्यों याद आते हैं? ये लोग आदिवासी के नाम पर राष्ट्रपति जैसे पद का भी इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए करते हैं।
प्रधानमंत्री को हजारीबाग में मंच से झारखंड के बकाया को लेकर घोषणा करना होगा। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम तय हो चुका है।
झारखंड में भाजपा की और बुरी स्थिति होगी। यहां भाजपा दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाएगी।
हत्या का आरोपित और घुसपैठिये रहेंगे मंच पर
झामुमो महासचिव ने कहा कि संभव है कि हजारीबाग में पीएम के मंच पर एनडीए की तरफ से राजा पीटर भी हों। इससे आश्चर्यजनक स्थिति क्या हो सकती है कि एक पूर्व मंत्री, शहीद और झारखंड आंदोलनकारी के हत्या का आरोपी भी पीएम के साथ मंच पर रहे।
रही बात घुसपैठ की तो घुसपैठ कहां है, यह पूरे राज्य की जनता देख रही है। पीएम के साथ मंच पर सारे घुसपैठिये ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें