Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCTE का बड़ा फैसला, इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:22 AM (IST)

    चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को भी स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एनसीटीई बीएड तथा इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों को एनआइआरएफ रैंकिंग के दायरे में लाने की भी तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अंदर प्रतियोगिता की भावना विकसित होगी।

    Hero Image
    इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को भी मिलेगा कल्याण छात्रवृत्ति का लाभ

    राज्य ब्यूरो,रांची। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) पाठ्यक्रम में नामांकित विद्यार्थियों को भी कल्याण छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। अभी तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( NCTE) द्वारा शुरू किए गए इस पाठ्यक्रम में नामांकित विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीटीई ने इस पाठ्यक्रम में नामांकित एससी, एसटी तथा ओबीसी विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ देने तथा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में इस पाठ्यक्रम को सम्मिलित करने को लेकर संबंधित मंत्रालयों से चर्चा की है। जल्द ही इसे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में शामिल कर लिया जाएगा। 

    छात्रों का मनोबल बढ़ेगा

    NCTE का कहना है कि वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) पाठ्यक्रम में भी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही इस पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। स्कॉलरशिप का फायदा लेने के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में रजिस्टर भी करना होगा।

    चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

    • एनसीटीई ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी है। पोस्ट मैट्रिक कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत इसका लाभ बीएड में नामांकित विद्यार्थियों को मिल रहा था।
    • एनसीटीई ने हाल ही में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड शुरू किया है।
    • राज्य के भी कई संस्थानों में या तो यह पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है या फिर इस पाठ्यक्रम की मान्यता के लिए एनसीटीई को आवेदन किया है।

    अभी तक इस पाठ्यक्रम को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से नहीं जोड़े जाने पर संस्थानों को आशंका थी कि इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में नामांकन से परहेज कर सकते हैं, जबकि एनसीटीई का जोर इस पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने का है।

    NIRF रैंकिंग के दायरे में भी लाने का अनुरोध

    इधर, एनसीटीई बीएड तथा इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों को एनआइआरएफ रैंकिंग के दायरे में लाने को लेकर भी संबंधित बोर्ड से अनुरोध किया है।

    इससे पता चलेगा कि राज्य में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कहां खड़ा है। रैंकिंग से उनमें प्रतियोगिता की भावना भी विकसित होगी। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

    बताते चलें कि संस्थानों की एनआइआरएफ रैंकिंग ओवरआल के अलावा विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कृषि, फार्मेसी, आर्किटेक्चर आदि क्षेत्रों में की जाती है। अभी तक इसमें शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को सम्मिलित नहीं किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    रामगढ़ और कोडरमा में एक बच्चे को भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर नाराज हुए मंत्री, अफसरों को दे दी फाइनल वार्निंग

    Salima Tete: कौन हैं अर्जुन अवार्ड विनर सलीमा टेटे? बांस की स्टिक से करती थीं प्रैक्टिस, अब संभाल रहीं हॉकी टीम की कमान