Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ranchi News: सैनिक मार्केट में दुकान खाली कराने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

झारखंड हाईकोर्ट ने सैनिक मार्केट में दुकान खाली कराने के रांची प्रशासन के आदेश पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं जिसके कारण हर किसी को हाईकोर्ट आना पड़ रहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को निर्धारित की है।

By Manoj Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Tue, 23 Jul 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
हाईकोर्ट ने कहा- जिनकी अपील लंबित, उनकी दुकानें नहीं कराएं खाली। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सैनिक मार्केट में दुकान खाली कराने के रांची जिला प्रशासन के आदेश पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।

अदालत ने ऐसे ही एक मामले में पूर्व में आदेश पारित करते हुए कहा था कि जिनकी अपील पर सुनवाई के लिए लंबित है, उनकी दुकानें खाली नहीं कराई जाए। उसके बाद भी ऐसा क्यों किया जा रहा है? अधिकारियों की मनमानी की वजह से हर किसी को हाई कोर्ट आना पड़ रहा है।

आठ अगस्त को होगी अगली सुनवाई

अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब-तलब करते हुए अगली सुनवाई आठ अगस्त को निर्धारित की है। इस संबंध में पूर्व सैनिक आरएन सिंह सहित छह अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

प्रार्थी के अधिवक्ता ने क्या कहा?

प्रार्थी की ओर अधिवक्ता नवीन कुमार ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता पूर्व सैनिक हैं। उसको सैनिक मार्केट में दुकान आवंटित की गई थी। बकाया दिखाकर उन्हें दुकान खाली करने का आदेश पारित किया गया। इसके खिलाफ प्रार्थियों की ओर अपील दाखिल की गई है।

दुकान खाली करने के आदेश पर भी लगाई रोक

इधर, रांची एसडीओ की ओर से पुलिस की मौजूदगी में दुकान खाली कराने का आदेश जारी किया गया है। एसडीओ के आदेश पर रोक लगाई जाए। अदालत ने दुकान खाली करने के आदेश पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics : ...तो इसलिए विधायक दल का नेता नहीं चुन रही कांग्रेस! आलमगीर के जेल जाने के बाद से खाली है गद्दी

यह भी पढ़ें: 'गांव के गांव उजड़ गए, लेकिन...', आदिवासियों की रैली में बोले बाबूलाल मरांडी; कांग्रेस ने भी किया पलटवार

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics : '...आदिवासियों की विधानसभा और लोकसभा की सीटें घट जाएंगी', हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी