Jharkhand: 'अंकों के खेल' में झारखंड के बच्चे कमजोर, जोड़-घटाव के प्रश्नों में उलझ रहे एक तिहाई स्टूडेंट्स

Jharkhand Education निपुण भात मिशन के तहत झारखंड के 2059 सरकारी स्कूलों में सर्वेक्षण किया गया। जिसमें सामने आया कि 34 प्रतिशत बच्चे जोड़ के आधे हिसाब नहीं बना पाते हैं। वहीं 44 प्रतिशत बच्चे घटाव के आधे हिसाब भी नहीं कर पाते।