Jharkhand Free Bijli: झारखंड में आज से मीटर रीडिंग, मिलने लगेगा 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ
Jharkhand Free Electricity झारखंड में आज से घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग शुरू हो जाएगी जिसके बाद से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली में भी यह मॉडल पहले से अपनाई जा रही है। 200 यूनिट के अंदर तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार कई फायदे देने जा रही है। इसका लाभ गरीब को सबसे अधिक मिलने वाला है।
41.44 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा
200 यूनिट के भीतर बिजली खपत पर शून्य बिजली बिल
यहां समझें मुफ्त बिजली की गणित
-
सरकार यह राशि सब्सिडी के रूप में बिजली वितरण निगम को उपलब्ध कराएगी। -
जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विभिन्न श्रेणी में सब्सिडी का लाभ मिल रहा था, वह पूर्ववत मिलता रहेगा। -
201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी। -
401 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें