Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand Free Bijli: झारखंड में आज से मीटर रीडिंग, मिलने लगेगा 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ

Jharkhand Free Electricity झारखंड में आज से घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग शुरू हो जाएगी जिसके बाद से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली में भी यह मॉडल पहले से अपनाई जा रही है। 200 यूनिट के अंदर तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार कई फायदे देने जा रही है। इसका लाभ गरीब को सबसे अधिक मिलने वाला है।

By Pradeep singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 14 Aug 2024 10:45 AM (IST)
Hero Image
फ्री बिजली के लिए झारखंड में आज से मीटर रीडिंग (जागरण)

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand 200 Unit Free Bijli: झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग 14 अगस्त से आरंभ होगी। इसी के साथ-साथ 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी उन्हें मिलने लगेगा। पिछले महीने के बिल में जिन बिजली उपभोक्ताओं की खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें कोई राशि नहीं चुकानी पड़ेगी।

41.44 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा

इस आशय के संकल्प पत्र में उल्लेख किया गया है कि राज्य भर में 41.44 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि भी नहीं लगेंगे।

200 यूनिट के भीतर बिजली खपत पर शून्य बिजली बिल

यानी, 200 यूनिट के भीतर बिजली के खर्च पर राशि शून्य हो जाएगी। राज्य में फिलहाल 4144634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का प्रतिमाह इस्तेमाल करते हैं। ये इस लाभ के दायरे में होंगे। राज्य सरकार निश्शुल्क बिजली पर हर माह 344.36 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

यहां समझें मुफ्त बिजली की गणित

  • सरकार यह राशि सब्सिडी के रूप में बिजली वितरण निगम को उपलब्ध कराएगी।
  • जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विभिन्न श्रेणी में सब्सिडी का लाभ मिल रहा था, वह पूर्ववत मिलता रहेगा।
  • 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी।
  • 401 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Free Electricity: झारखंड में अब फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली, इन्हें मिलेगा लाभ; पढ़े पूरी डिटेल

Jharkhand Free Electricity: झारखंड की जनता को कब से मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली? बैठक के बाद आ गया अपडेट