Move to Jagran APP

Ranchi News: सीएम हेमंत ने दी रांची को सौगात, फ्लाइओवर व सड़कों का शिलान्यास, जाम से मिलेगी राहत

Hemant Soren News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी रांची में 666.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग ने कहा कि 20 महीने के अंदर इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 07:36 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 07:37 PM (IST)
Ranchi News: सीएम हेमंत ने दी रांची को सौगात, फ्लाइओवर व सड़कों का शिलान्यास, जाम से मिलेगी राहत
Jharkhand News: सड़क व ओवरब्रिज निर्माण के लिए शिलान्यास करते सीएम हेमंत सोरेन।

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी को तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग 20 महीने के अंदर पूरा करेगा। इससे राजधानी को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी। सरना स्थल मैदान,सिरमटोली में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कटहल मोड से अरगोड़ा आने के क्रम में हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है। सड़क चौडीकरण से आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी।

loksabha election banner

सड़क बनने से पूरे शहर को लाभ होगा : हेमंत

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर के अंदर आने वाली सड़कों के संकरा होने से हमेशा जाम लगता है। इन सड़कों के निर्माण के बाद ट्रैफिक की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए कम से कम जमीन अधिग्रहण किया गया है। जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें सरकार उचित मुआवजा भी दे रही है। सड़कों बनने से पूरे शहर को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोग जल्दबाजी में शार्टकट लेने के चक्कर में यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे कई बार बड़े हादसों होते हैं। लोग कूड़ा जहां -तहां डाल देते हैं। अपनी आदतों में सुधार लाना होगा और सहयोग की भावना से कार्य करना होगा। इस अवसर पर श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मौजूद थे।

कुल 666.13 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कुल 666.13 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकान गोलचक्कर तक 2.34 किमी का फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आर.ओ.बी का निर्माण होगा, जिसकी कुल लागत 339.69 करोड़ रुपये है। वहीं रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकोम आरओबी तक कुल 15.214 किमी फोरलेन का निर्माण होगा, जिसकी लागत 129 करोड़ रुपए है। कुल 197.28 करोड़ रुपये की लागत से अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक 5.300 किमी सड़क का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा।

निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकान गोलचक्कर तक बन रही फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रातू रोड गोलचक्कर, नागा बाबा खटाल से कचहरी तक की सड़़कों और आवागमन व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

राजधानी में कहां क्या बनेगा

  • सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकन गोलचक्कर तक 2.34 किमी का चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आरओबी।
  • रांची रिंग रोड के नेवरी विकास विद्यालय से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते नामकोम आरओबी तक कुल 15.214 किमी फोरलेन सड़क।
  • अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक 5.300 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.