Move to Jagran APP

झारखंड कैबिनेट का फैसला : 642 करोड़ से कोडरमा-चाईबासा में खुलेगा नया अस्‍पताल, 17 जनवरी से बजट सत्र

Jharkhand Cabinet. नामकुम के बायो डायवर्सिटी पार्क में सीएम रघुवर दास की अगुवाई में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 01:52 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 04:58 PM (IST)
झारखंड कैबिनेट का फैसला : 642 करोड़ से कोडरमा-चाईबासा में खुलेगा नया अस्‍पताल, 17 जनवरी से बजट सत्र
झारखंड कैबिनेट का फैसला : 642 करोड़ से कोडरमा-चाईबासा में खुलेगा नया अस्‍पताल, 17 जनवरी से बजट सत्र

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड सरकार सूबे में 328 करोड़ की लागत से कोडरमा के करमा में नए मेडिकल ऑलेज अस्‍पताल का निर्माण कराएगी। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में रविवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक नामकुम के बायो डायवर्सिटी में हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। इससे पहले करीब डेढ़ बजे सीएम कैबिनेट की बैठक में भाग लेने बायो डाइवर्सिटी पार्क पहुंचे। यहां मुख्‍य भवन से साइकिल से मंत्रिपरिषद की बैठक में कई मंत्री पहुंचे।

loksabha election banner

कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक चतुर्थ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (पंद्रहवां सत्र) 17 जनवरी से 08 फरवरी तक आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

कैबिनेट के फैसले : करमा (कोडरमा) में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना के अधीन कुल ₹ 3,28,41,57,242 (तीन अरब अठाइस करोड़ इकतालीस लाख सतावन हजार दो सौ बयालीस) रुपए मात्र की लागत पर भवन निर्माण की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। केंद्र प्रायोजित योजना (फेज-2) अंतर्गत राज्य के कोडरमा जिला में वर्तमान जिला अस्पताल को 300 बेड वाले अस्पताल में उत्क्रमित करते हुए नया मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दी गयी है।

केन्द्र प्रायोजित योजना (फेज-2) अंतर्गत राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में वर्तमान जिला अस्पताल को 300 बेड वाले अस्पताल में उत्क्रमित करते हुए नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना के अधीन कुल ₹ 3,14, 35,78, 221 (तीन अरब चौदह करोड़ पैतीस लाख अठतर हजार दो सौ इक्कीस रुपये) की लागत पर भवन निर्माण की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य योजनान्तर्गत ’’मुख्यमंत्री सुकन्या योजना’’ का कार्यान्वयन के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से ₹ 50.00 करोड़ (पचास करोड़) मात्र अग्रिम की स्वीकृति दी गई। राज्य योजनान्तर्गत कोडरमा नगर पंचायत की रू. 60,12,83,000/- (साठ करोड़ बारह लाख तिरासी हजार) रुपए मात्र की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त शहरी जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

बिहार एवं झारखण्ड राज्य के बीच पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के दायित्वों के बंटवारे के तहत बिहार सरकार को ₹ 557.13 (पांच सौ सतावन करोड़ तेरह लाख रुपये) के भुगतान की स्वीकृति दी गई। पूर्वी सिंहभूम जिला के अंचल मुशाबनी में 3.00 एकड़ भूमि कुल ₹ 17,38,500.00 ( सत्रह लाख अड़तीस हजार पांच सौ) की अदायगी पर नवीकरण विकल्प के साथ औद्योगिक प्रयोजन के लिए यूसीआईएल जादुगोड़ा के साथ रिकवरी प्लान्ट हेतु (तीस) वर्षो के लिए सशुल्क लीज बन्दोबश्ती की मंजूरी दी गई।

लातेहार जिला अंतर्गत अंचल चन्दवा मौजा-भुसाड़ एवं जमीरा में कुल ₹ 39,00,685.00 (उनतालिस लाख छ सौ पचासी) मात्र रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अदायगी पर टोरी-बीराटोली-महुआमिलान नई बिजी रेलवे लाइन निर्माण हेतु रेल मंत्रालय, भारत सरकार को सशुल्क स्थायी भू-हस्तांतरण के लिए पूर्व में निर्गत राज्यादेश सं0-6173/रा., दिनांक 22.12.2017 को रद्द करने एवं हस्तांतरण हेतु जमा की गई 80 प्रतिशत राशि का समायोजन की स्वीकृति दी गई।

मध्याह्न भोजन योजनातंर्गत बच्चों को दोपहर में पका हुआ भोजन के अतिरिक्त पूरक पोषण हेतु राज्य योजना बजट से अंडा/फल उपलबध कराने हेतु पूर्व में निर्धारित राशि रुपये 4.00 प्रति अंडा का संशोधित करते हुए अधिकतम रुपये 6.00 प्रति अंडा करने की स्वीकृति दी गई। राजकिशोर महतो, तत्कालीन अध्यक्ष झारखंड राज्य विधि आयोग को उनके पद पर कालावधि दिनांक 01.11.2013 से 31.10.2014 तक समायोजन/वेतन भुगतान करने की स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ें : गजब ! सचिवालय नहीं, पार्क में होगी रघुवर कैबिनेट की अगली बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.