श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ एटीएस की 2 दिनों से चल रही है छापेमारी, 30 लाख रुपये की बरामदगी

Jharkhand Crime News हजारीबाग सिविल कोर्ट (Hazaribagh Civil Court) में मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव (Gangster Sushil Srivastava) के बेटे अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) के करीब दर्जनभर ठिकानों पर झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (Anti Terrorism Squad) (एटीएस) कि से छापेमारी (Raid) चल रही है।