Move to Jagran APP

जेईई एडवांस आज, शामिल होंगे 1200 परीक्षार्थी

जेईई एडवांस रविवार को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 02:11 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
जेईई एडवांस आज, शामिल होंगे 1200 परीक्षार्थी
जेईई एडवांस आज, शामिल होंगे 1200 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता रांची : जेईई एडवांस रविवार को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। केंद्र पर दो घंटे पहले से इंट्री शुरू हो जाएगी। परीक्षा के लिए रांची में चार केंद्र एसआरएस टाटीसिलवे, टाटा आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और अरुणिमा टेक्निकल सर्विसेज लोअर चुटिया में बनाए गए हैं। परीक्षा में 1200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहचानपत्र रखना होगा अनिवार्य

loksabha election banner

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र के अलावा एक पहचानपत्र रखना पड़ेगा। पहचानपत्र में आधार कार्ड, स्कूल आइडी, ड्राइविग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड में से कोई एक ला सकते हैं। परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल, माइक्रोफोन सहित किसी प्रकार का गजेट्स नहीं लाना है। चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, हेयर बैंड, ताबीज आदि पहनने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों को रफ वर्क के लिए कागज उपलब्ध कराया जाएगा। अलग-अलग समय पर पहुंचना हैं सेंटर पर

परीक्षा केंद्र पर भीड़ नहीं लगे इसलिए परीक्षार्थियों को सेंटर पर अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। रिपोर्टिंग का समय मोबाइल पर एसएमएस से दी गई होगी। इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता में जेवीएम के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रांची : कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र की अवधारणाओं तथा उनके असीम रहस्यों से जोड़ने के उद्देश्य से जून माह में इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के लगभग 25 छात्रों ने भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा का लोहा मनवाया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक से तीन तक के संवर्ग में ताइशा प्रियम एवं कृति मंडल की चित्रकला को इसरो के वैज्ञानिकों ने काफी सराहा।

मॉडल मेकिंग में कक्षा चार से पांच तक के संवर्ग में आदित्य कुमार झा, अरिंदल कुमार मंडल, ईशान अहमद, क्षितिज कृष, श्रीष विजय एवं समíपता पाडा के मॉडल को सराहा गया। कक्षा नौ से दस तक के हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमन आर्यन एवं आराधना दूबे तथा अंग्रेजी निबंध लेखन में कक्षा सतीश पाडा के निबंध का चयन हुआ। इन छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक रचनात्मकता और क्रियाशीलता का परिचय दिया। क्विज में आदित्य प्रसाद, आयुष सिंह, सोनाली सिंह एवं तन्नू श्रेया ने सारगíभत विचारों से अपनी अलग पहचान बनाई। प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विज्ञान की बदौलत आज हमारा सामाजिक और आíथक परिवेश पूरी तरह बदल गया है। हमारे छात्रों ने राज्य का नाम रौशन किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह मेकॉन के कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि आज हमारे बच्चों ने अपने हुनर एवं कला से इसरो में अपनी पहचान बनाई है। मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने कहा कि हमारे बच्चे विज्ञान-प्रेमी बनें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.