Move to Jagran APP

Janmashtami 2021: घर-घर विराजे बाल गोपाल, सजाई गईं पालकी; चौतरफा गूंज रहा- जय कन्हैया लाल की SEE PICS

Janmashtami 2021 Jharkhand News Hindi Samachar आज रांची सहित पूरे राज्‍य में जन्‍माष्‍टमी मनाई जा रही है। मंगल गीत गाए जा रहे हैं। पूजा अर्चना शुरू हो गई है। घरों में बच्चों को कन्हैया की तरह तैयार किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 08:07 PM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 09:28 PM (IST)
Janmashtami 2021: घर-घर विराजे बाल गोपाल, सजाई गईं पालकी; चौतरफा गूंज रहा- जय कन्हैया लाल की SEE PICS
Janmashtami 2021, Jharkhand News, Hindi Samachar कन्‍हैया की तरह सजाए गए बाल-गोपाल।

रांची, डिजिटल डेस्क। झारखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण का अवतार होने वाला है। घर-घर पालना सजाए गए हैं। खुशियां छाई हुई हैं। मंगल गीत गाए जा रहे हैं। पूजा अर्चना शुरू हो गई है। घरों में बच्चों को कन्हैया की तरह तैयार किया गया है। लोगों ने अपने घर के पूजा स्थलों में लड्डू गोपाल की मूर्तियां स्थापित की है।

loksabha election banner

घरों और पूजा घरों को फूलों से सजाया गया है। लोगों ने उपवास रखा हुआ है। जगह-जगह हवन पूजन चल रहे हैं। रात 12:00 बजे श्री हरि नारायण का आगमन होगा। बधाईयां गाने वाली टोलियां घर-घर पहुंची हुई है। जिन घरों में पालना स्थापित नहीं किए गए हैं, उन घरों के लोग अपने आस-पड़ोस के घरों में पहुंचे हुए हैं। भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान हो रहा है।

सजाए गए मंदिर, गर्भ गृह में हो रही पूजा, भक्तों को प्रवेश नहीं

सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया है। सभी जगहों पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना हो रही है। कई मंदिरों को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है। गर्भगृह में डोल स्थापित किया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु के अवतरण की प्रतीक्षा हो रही है। कीर्तन मंडलियां गायन कर रही हैं।

राष्ट्रीय महिला परिषद ने मनाई श्रीकृष्ण अष्टमी

किड्स अहेड बच्चे ही आगे के बैनर तले राष्ट्रीय महिला परिषद की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री दिलीप वैद्य ने की। राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्षा तंद्रा मुखर्जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में संस्कार आते हैं। बच्चों ने कृष्ण एवं राधा का रूप धर प्रदर्शन किया। अभिनय, गीत एवं नृत्य के द्वारा बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रदेश मंत्री दिलीप वैद्य ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला परिषद की विभाग अध्यक्षा पिंकी पांडेय द्वारा की गई। मौके पर महानगर मंत्री डॉली सिंह, महानगर उपाध्यक्ष भवेश चौबे, हरेश्वर दूबे, महानगर मंत्री प्रमोद, महिला परिषद की अध्यक्षा चंपा मुखर्जी, उपाध्यक्षा मिठू घटक, सीमा शर्मा, पूनम दूबे, कंचना, दिप्ती, स्वाती कुमारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.