Move to Jagran APP

स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का होगा निर्माण

दैनिक जागरण ने स्वच्छता के तहत 16 लोगों को सम्मानित किया। जागरण संवाददाता, रांची : स्वच्छता हम सबकी धरोहर है। अपनी सभ्यता के विकास के साथ ही मनु

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 02:30 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 02:30 AM (IST)
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का होगा निर्माण
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता, रांची : स्वच्छता हम सबकी धरोहर है। अपनी सभ्यता के विकास के साथ ही मनुष्य ने सबसे पहले स्वच्छता को अपनाया। अपने आसपास की गंदगी मिटाकर स्वच्छ वातावरण तैयार करने पर जोर दिया। लेकिन समय के साथ स्वच्छता के प्रति हमारी सोच में बदलाव आया। स्वच्छता का अर्थ हमारे घर आंगन की साफ-सफाई तक सिमट कर रह गया। स्वच्छता ही सेवा है पखवारा चलाकर दैनिक जागरण लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। स्वच्छता के वे सिपाही जो हर दिन गली मोहल्ले की साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। दैनिक जागरण ऐसे स्वच्छता के सिपाहियों को सम्मानित करने का काम कर रहा है।

loksabha election banner

दैनिक जागरण का स्वच्छता महा अभियान मेरा भारत स्वच्छ के तहत बुधवार को वार्ड संख्या नौ स्थित पीड़ी टोला में स्वच्छता कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा वार्ड संख्या नौ की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाले 16 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 9 के पार्षद प्रीति रंजन ने अपने संबोधन में कहा की स्वच्छता हम सबका मूल अधिकार है। हम सबको स्वच्छता के क्षेत्र में नि:संकोच कार्य करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता ही सेवा मिशन चला रहे हैं। दूसरी तरफ दैनिक जागरण स्वच्छ भारत की कामना के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में जन-जन को जागरूक कर रहे हैं। अब हम सबको भी स्वच्छता को लेकर सजग होने की जरूरत है। हमें अपने घरों के अलावा पास परोस की साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इन्हें मिला सम्मान-

रोहित, लघु गाड़ी, बुघवा टोप्पो, दिपक कुमार, रवि कुजूर, आलोक पुनित केरकेट्टा, पास्कल सांगा, आकाश करमाली, ऐलियश लकड़ा, नौरी मुंडा, भगरी देवी, बुधु मुंडा, भान्दु मुंडा, नरेश पातर मुंडा, अनिल तिग्गा, सुपरवाइजर अभय। संगिनी कल्ब की सदस्यों ने दिया स्वच्छता का संदेश-

स्वच्छता संगिनी कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण के संगिनी कल्ब की सदस्यों ने पीड़ी टोला के साफ-सफाई करने वाले कर्मियों के घर के पास साफ-सफाई कर स्वच्छता संदेश दिया। सदस्यों ने झारू लेकर गली मोहल्ले की सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी बयां की। कहा की हमें बिना संकोच किए सफाई कार्य को अपनाना चाहिए। एमएमके स्कूल में लगी स्वच्छता की पाठशाला-

दैनिक जागरण के मेरा भारत स्वच्छ महाअभियान के तहत एमएमके हाई स्कूल बरियातू में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की सफाई कर्मी बबीता देवी व नजमा खातून ने बच्चों को स्वच्छता और जिम्मेदारी के बारे में बताया। कहा की हमें यत्र-तत्र कचरा नहीं फैलाना चाहिए। हम सबके सहयोग से हमारा विद्यालय परिसर स्वच्छ रह सकता है। हमें कचरा को कूड़ेदान में ही फेकना चाहिए। मौके पर निदेशक तनवीर अहमद ने बताया की हमारे स्कूल की सफाई भी हमारे तरह ही इंसान हैं। हम गंदगी से घृणा करते हैं लेकिन वह हमारे द्वारा फैलाए गए गंदगी को साफ करता है। हम स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों को साथ देना चाहिए। मौके पर प्राचार्य कहकशां परवीन, शिक्षक इंचार्ज भुवनेश्वर मिर्घा, अंजली कुमारी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे।

प्रतिक्रिया -

स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता के बिना हम अपने पास परोस में अनुकूल वातावरण तैयार नहीं कर सकते हैं।

- प्रीति रंजन, वार्ड पार्षद - 9 हमारे आसपास गंदगी का अंबार रहता है, इसके जिम्मेदार हम खुद हैं। स्वच्छता कर्मी सफाई करते हैं लेकिन लोग सड़क पर कचरा फेक कर चले जाते हैं। इस मानसिकता से उपर उठने की जरूरत है।

- रीता देवी।

हमें अपने घर के अलावा आसपास की भी सफाई करनी होगी। जब हमारा परिवेश स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ जीवन जी पाएंगे। दैनिक जागरण स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने का काम कर रहा है।

- चंदवा उरांव। अपने आसपास साफ रहने से बीमारी पनपने की संभावना कम होती है। हमे सफाई को लेकर दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। खुद सफाई को अपनाना चाहिए।

- स्वेता गुप्ता।

स्वच्छता के क्षेत्र में सबके सहयोग की जरूरत है। सड़क किनारे कचरा फेकने की आदत छोड़नी होगी। एकजुट होकर अपने गली मोहल्ले को स्वच्छ रखना होगा।

- शांति मुंडा। स्वच्छता कर्मचारी हर दिन हमारे आसपास को स्वच्छ बनाने के लिए कठिन परिश्रम करता है। इसी तरह हम सबको भी स्वच्छता को लेकर थोड़ा-थोड़ा समय निकालना होगा।

- अभय कुमार, निगम सुपरवाइजर। गंदगी फैलाने वाले हम हैं, साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी हमको निभानी चाहिए। जागरण स्वच्छता को लेकर समाज को जागरूक कर रहा है।

- सर्वेश कुमार। स्वच्छता में भगवान का वास होता है। गंदा वातावरण सौ बीमारी का जड़ है। स्वच्छता अभियान स्वस्थ समाज निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

- अरविंद कुमार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.