Move to Jagran APP

ITR : आयकर रिटर्न भरने के लिए यहां करें संपर्क, नहीं लगेगा कोई शुल्क, मिनटों में होगा काम

Jharkhand News आयकर विभाग (Income Tax Department) रांची द्वारा दो दिवसीय आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 27 दिसंबर 2021 और 28 दिसंबर 2021 को रांची में किया जा रहा है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 02:02 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 02:13 PM (IST)
ITR : आयकर रिटर्न भरने के लिए यहां करें संपर्क, नहीं लगेगा कोई शुल्क, मिनटों में होगा काम
ITR : आयकर रिटर्न भरने के लिए यहां करें संपर्क

रांची (डिजिटल डेस्क)। Jharkhand News : आयकर विभाग (Income Tax Department), रांची द्वारा दो दिवसीय आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर 2021 और 28 दिसंबर 2021 को आयकर (Income Tax) सुविधा केंद्र, भू - तल केन्द्रीय राजस्व भवन (Ground Floor Central Revenue Building) (Annexe), 5ए मेन रोड, रांची में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दोनों दिन सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर मे चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) और आयकर के अधिकारी (Income Tax Officer) उपस्थित रहेंगे।

loksabha election banner

आयकर रिटर्न से संबन्धित समस्याओं का समाधान:

आयकर दाता जिन्हें अपने रिटर्न फाइलिंग में दिक्कत आ रही हो या जो किसी कारण से अपने रिटर्न फाइल करने में असमर्थ हो, वे इस शिविर में अपना रिटर्न फाइल करा सकते हैं या आयकर रिटर्न से संबन्धित समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

आयकर दाता इस शिविर में आकर आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं: आयकर विभाग

आयकर विभाग के अधिकारी जयंत भट्टाचार्या ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयकर दाता इस शिविर में आकर आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्हें यहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आयकर संबंधित हर तरह की जानकारी दी जाएगी। आयकर रिटर्न भरने में विशेषज्ञ यहां मदद करेंगे।

आयकर रिटर्न दाखिल करने का अंतिम तिथि 31 दिसंबर:

मालूम हो कि इस वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल करने का अंतिम तिथि 31 दिसंबर घोषित किया गया है। आयकर विभाग में यह तीसरा मौका आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए दिया है। पिछले साल आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर दाताओं को चार मौके दिए थे। क्योंकि उस समय कोरोना का समय चल रहा था। इस वजह से आयकर विभाग ने यह कदम उठाया था। अब चुकी कोरोनावायरस कम हो गया है इसलिए आयकर विभाग संभवत अब कोई नई तिथि की घोषणा नहीं करेगा। वैसे आयकर विभाग ने इस संबंध में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.