Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: होली को लेकर ट्रेन टिकट के लिए अभी से ही मारामारी, वेटिंग लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 01:11 PM (IST)

    Indian Railways Update शादी विवाह के बाद वापसी की भीड़ अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई कि ट्रेनों में होली की बुकिंग के लिए मारामारी अभी से ही शुरू हो गई है। ट्रेनों की टिकट के लिए वेटिंग लिस्ट की संख्या काफी अधिक हो चुकी है।

    Hero Image
    Indian Railways Update: होली को लेकर ट्रेन टिकट के लिए अभी से ही मारामारी।

    झुमरीतिलैया (कोडरमा), संस। Indian Railways Update वैवाहिक लग्न और विंटर ब्रेक को लेकर नवंबर, दिसंबर और जनवरी में लंबी वेटिंग लिस्ट के साथ कई ट्रेनों में नो रूम है। शादी विवाह के बाद वापसी की भीड़ अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई कि ट्रेनों में होली की बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो गई है। अगले साल आठ मार्च को होली है। होली से पहले घर वापसी की बेताबी अभी से ही दिखने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में वेटिंग शुरू

    झारखंड के कोडरमा जंक्शन पर कोडरमा जिला के अलावा गिरिडीह हजारीबाग रामगढ़ तथा बिहार के रजौली नवादा सैकड़ों की संख्या बाहर कार्य या नौकरी करने के साथ-साथ विद्यार्थी व व्यापारी अपने घर परिवार के साथ पर्व मनाने को उत्सुक हैं। ऐसे में मार्च 2023 के पहले दिन से ही बड़े शहरों से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है।

    कोडरमा आनेवाली इन ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल

    कोडरमा आनेवाली मुंबई मेल, अहमदाबाद पारसनाथ आसनसोल जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अब कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया। लंबी दूरी की दूसरी ट्रेनों में भी गिनती की सीटें ही बची हैं। जल्द ही खाली सीटें भी भर जाएंगी, जिसके बाद यात्रियों के पास तत्काल ही एकमात्र विकल्प होगा।

    कोडरमा आनेवाली ट्रेनों का हाल

    • 12322 मुंबई हावड़ा मेल-
    • चार मार्च :- स्लीपर 197 वेटिंग, थर्ड एसी 36 वेटिंग व सेकेंड एसी में 18 वेटिंग।
    • पांच मार्च : स्लीपर 213 वेटिंग , थर्ड एसी 35 वेटिंग व सेकेंड एसी में 13 वेटिंग।
    • छह मार्च :- स्लीपर आरएसी 10, थर्ड एसी चंद सीटें व सेकेंड एसी में 2 सीटें
    • 22308 बीकानेर -हावड़ा एक्सप्रेस
    • पांच मार्च :- स्लीपर आरएससी1 सीटें , थर्ड एसी उपलब्ध 115 सीटें व सेकेंड एसी 25 उलबध सीटें
    • 22802 नई दिल्ली पुरी पुरूषोतम एक्सप्रेस
    • चार मार्च - स्लीपर 106 वेटिंग, थर्ड एसी 13 वेटिंग व सेकेंड एसी में 07 वेटिंग।
    • पांच मार्च - स्लीपर 93 वेटिंग , थर्ड एसी 01 वेटिंग व सेकेंड एसी में 1 उपलबध है।