Move to Jagran APP

Railway Update: यात्रीगण ध्यान दें- मौर्या एक्सप्रेस सहित इन सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच की होगी सुविधा, कब से मिलेगी सेवा जानें...

Indian Railway Update रांची रेल मंडल के 23 जोड़ी ट्रेनों में एलएचबी कोच की व्यवस्था है। यह सुविधा मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन सहित और भी ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इससे ट्रेन और भी गति से पटरी पर दौड़ सकती है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Mon, 21 Feb 2022 08:09 AM (IST)Updated: Mon, 21 Feb 2022 08:11 AM (IST)
Railway Update: यात्रीगण ध्यान दें- मौर्या एक्सप्रेस सहित इन सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच की होगी सुविधा, कब से मिलेगी सेवा जानें...
Indian Railway Update: यात्रीगण ध्यान दें- मौर्या एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की होगी सुविधा

रांची, जासं। Indian Railway Update झारखंड में रांची रेल मंडल के 23 जोड़ी ट्रेनों में एलएचबी कोच की व्यवस्था है। यह सुविधा और भी ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल्द मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में इसकी सुविधा जोड़ी जाएगी। 9 जून को यात्रियों की इसकी सेवा मिलेगी। एलएचबी जर्मन तकनीक है। आइसीएफ कोच की तुलना में ज्यादा आरामदेह होती है। यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। इससे ट्रेन और भी गति से पटरी पर दौड़ सकती है।

loksabha election banner

इसके साथ ही ज्यादा जगह होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं। साथ ही दुर्घटना होने की स्थिति में बोगी एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ती है। वर्तमान में रांची रेल मंडल से 58 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

वर्तमान में इन ट्रेनों में एलएचबी कोच

वर्तमान में रांची रेल मंडल की ट्रेनों में रांची- पटना जनशताब्दी, हटिया इस्लामपुर, हटिया एलटीटी, रांची एलटीटी, हटिया-हावड़ा, हटिया-यशवंतपुर, हटिया-एर्नाकुलम, हटिया-पुणा, रांची-कामख्या, झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, रांची-संपर्कक्राति, हटिया-पुरी तपस्वनी, रांची-हावड़ा इंटरसिंटी, हटिया बैंगलुरू कैंट सहित अन्य ट्रेनों में एलएचबी कोच है।

इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जाने की योजना

फिलहाल में रांची-दुमका, राउरकेला-जयनगर, रांची-गोडडा, सिकंदराबाद-दरभंगा, संबलपुर-जम्मूतवी, हटिया-पटना पटलिपुत्रा, हटिया-पूर्णियाकोर्ट, रांची-सासाराम, रांची-चोपन, रांची-आरा ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाने की योजना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.