Move to Jagran APP

झारखंड में बंध्याकरण में पुरुषों की भागीदारी महज तीन फीसद

पिछले साल भी कुल बंध्याकरण में पुरुषों का योगदान महज तीन फीसद रहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 01:12 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 01:12 AM (IST)
झारखंड में बंध्याकरण में पुरुषों की भागीदारी महज तीन फीसद
झारखंड में बंध्याकरण में पुरुषों की भागीदारी महज तीन फीसद

राज्य ब्यूरो, राची : झारखंड में जनसंख्या वृद्धि रोकने में आधी आबादी ही पूरी जिम्मेदारी निभा रही है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण की बात करें तो इसमें पुरुषों की भागीदारी नहीं के बराबर है। दूसरी तरफ, महिलाएं इसके लिए आगे आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के पिछल कई वर्षो के आकड़े यह साबित कर रहे हैं कि परिवार कल्याण को लेकर नसबंदी कराने में पुरुषों का योगदान लगातार घट रहा है।

loksabha election banner

पिछले साल भी कुल बंध्याकरण में पुरुषों का योगदान महज तीन फीसद रहा। इसी साल मार्च माह में विधानसभा में प्रस्तुत झारखंड इकोनामिक सर्वे के आकड़े बताते हैं कि राज्य में पुरुष नसबंदी में वृद्धि नहीं हो पा रही है। वर्ष 2019 में हुए बंध्याकरण में महिलाओं की भागीदारी 97 फीसद रही तो महज तीन फीसद पुरुषों ने ही नसबंदी कराई। सिर्फ गुमला और खूंटी ऐसे दो जिले हैं जहा बंध्याकरण में पुरुषों की भागीदारी दस फीसद से अधिक रही। खूंटी में पुरुषों की भागीदारी 20 फीसद रही। इससे उलट गढ़वा और साहिबगंज में पुरुषों की भागीदारी शून्य रही। दस जिले ऐसे हैं जहा तीन फीसद से भी कम भागीदारी पुरुषों की रही। इनमें बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू तथा रामगढ़ शामिल हैं। परिवार कल्याण के सभी उपायों की बात करें तो राज्य में महिला बंध्याकरण की हिस्सेदारी 31.1 फीसद है, जबकि पुरुष नसबंदी का हिस्सा 0.2 फीसद ही है। जिलों की बात करें तो गोड्डा और गुमला ही दो ऐसे जिले हैं जहा 100 या इससे अधिक पुरुषों ने अपनी नसबंदी कराई। साहिबगंज, जामताड़ा तथा गढ़वा में तो दस से भी कम पुरुषों ने अपनी नसबंदी कराई।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस-4) की रिपोर्ट भी राज्य में पुरुष नसबंदी घटने और महिला बंध्याकरण बढ़ने की पुष्टि करती है। राज्य में 2005-06 में 0.4 फीसद पुरुष नसबंदी कराते थे। यह दर 2015-16 में घटकर 0.2 फीसद हो गई। वहीं, 2005-06 में 23.4 फीसद महिलाएं बंध्याकरण कराती थी। 2015-16 में यह दर बढ़कर 31.1 फीसद हो गई।

--------------

पिछले तीन वर्षो की यह है स्थिति

बंध्याकरण 2017 2018 2019

पुरुष नसबंदी - 943 1506 854

महिला बंध्याकरण 38270 94509 32311

---------------

बंध्याकरण में पुरुषों और महिलाओं की हिस्सेदारी (आकड़े प्रतिशत में)

पुरुष/महिला 2017 2018 2019

पुरुष नसबंदी 2.4 2 3

महिला बंध्याकरण 97.6 98 97


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.