Move to Jagran APP

GOOD NEWS: होली से पहले ये महत्वपूर्ण ट्रेनें चलेंगी, पुराना किराया-कंफर्म टिकट; जानें विस्‍तार से

Railway News Indian Railways Update ट्रेन परिचालन को सामान्‍य बनाने में जुटी भारतीय रेल ने 31 मार्च तक एक साथ 47 महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इनमें जन सामान्‍य साधारण श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए पैसेंजर ट्रेनों की भरमार है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 06:49 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 10:59 AM (IST)
GOOD NEWS: होली से पहले ये महत्वपूर्ण ट्रेनें चलेंगी, पुराना किराया-कंफर्म टिकट; जानें विस्‍तार से
Railway News, Indian Railways Update: भारतीय रेल मार्च तक एक साथ 47 महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को चलाने जा रही है।

रांची, जेएनएन। Railway News, Indian Railways Update ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे मार्च तक एक साथ 47 मेल/एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। ट्रेन परिचालन को सामान्‍य बनाने में जुटी भारतीय रेल इससे पहले 8 मार्च, सोमवार से एक साथ 13 महत्‍वपूर्ण ट्रेनें पटरी पर उतार चुकी हैं। इनमें जन सामान्‍य, साधारण श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए पैसेंजर ट्रेनों की भरमार है। अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इन ट्रेनों को चलाने का एलान पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से किया गया है।

loksabha election banner

47 नियमित ट्रेनें चलेंगी, स्‍पेशल नहीं पहले वाला किराया लगेगा

भारतीय रेल ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने में जुटा है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत तक 47 नियमित मेल-एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये ट्रेनें स्‍पेशल नहीं बल्कि कोरोना काल के पहले जैसे नियमित चलती थीं, वैसे ही चलेंगी। इनमें विशेष किराया या बढ़ा हुआ भाड़ा के बदले सामान्‍य किराया लगेगा। बताया गया है कि पहले चरण में 29 ट्रेनें चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

इसके बाद 18 और नियमित ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन सभी ट्रेनों की बोगियां और इंजन तैयार कर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जैसे-जैसे हरी झंडी मिलती जाएगी, सभी 47 ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने का काम शुरू हो जाएगा। इस जोन में फिलहाल 43 ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं। अगले दो हफ्तों में शुरू होने वाली ट्रेनों में 13 ट्रेनें रांची-हटिया की हैं। 8 रांची, 5 हटिया और 4 ट्रेनें टाटानगर रेलवे स्‍टेशन से खुलने वाली हैं।

अभी स्‍पेशल के तौर पर चलने वाली ट्रेनें रेगुलर होंगी

रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्थिति अब सामान्‍य हो रहा है। ऐसे में जो 47 ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। वे सभी रेगुलर ट्रेनें होंगी। इनमें विशेष किराया का प्रावधान नहीं होगा। पहले वाला भाड़ा लगेगा। अभी स्‍पेशल बनकर चल रही टाटा-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस और रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन समेत तीन ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी से हटाकर नियमित बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक रखा गया है, लेकिन नियमित ट्रेनों में पुराना वाला सामान्‍य किराया ही लगेगा।

इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी पूरी

हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया से आनंद विहार जाने वाली झारखंड स्‍वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची से नई दिल्ली जाने वाली झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हावड़ा-दीघा सुपर फास्ट एक्‍सप्रेस, शालीमार-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, हटिया से एर्नाकुलम जाने वाली धरती आबा एक्सप्रेस, हटिया-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस, संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, संतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल अंत्योदय एक्सप्रेस, संतरागाछी-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, हावड़ा-शिरडी साईं नगर एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस, रांची-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, रांची-अजमेरशरीफ गरीब नवाज एक्सप्रेस, रांची-सासाराम एक्सप्रेस और हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हरी झंडी मिलने के साथ ही अगले हफ्ते से चलने को तैयार हैं।

इस हफ्ते से दोबारा शुरू हाे रहीं ये 5 ट्रेनें

भारतीय रेल की सूचनाओं के मुताबिक गोमो , पारसनाथ, कोडरमा होकर रांची से दिल्ली जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्‍सप्रेस समेत पांच स्‍पेशल ट्रेनें इस हफ्ते से दोबारा चलने वाली हैं। इन सभी स्‍पेशल ट्रेनों के चलने की तारीख का एलान जल्‍द की कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड की अनुमति मिल गई है। वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही इन 5 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने की तिथि की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक 8 मार्च से चलने वाली ट्रेनों में 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। यानी कुल 26 ट्रेनें फिर से परिचालन के साथ जोड़ी जा रही हैं। पूर्व मध्‍य रेल की ओर से अलग-अलग रेल खंडों पर चलाई जाने वाली ये ट्रेनें फिलहाल पैसेंजर स्‍पेशल होंगी। जिनके लिए यूनिक नंबर का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। रेलवे ने कहा है कि ये सभी ट्रेनें सोमवार यानी कल से अगली सूचना तक चलती रहेंगी।

आठ मार्च, सोमवार से जिन ट्रेनों का परिचालन होगा उनमें 03203/03204 पटना- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना मेमू, 03207/03208 बक्सर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- बक्सर मेमू, 03223/03224 फतुहा- राजगीर- फतुहा मेमू, 03231/03232 दानापुर- राजगीर- दानापुर मेमू और 03263/03264 पटना- गया- पटना मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है उनमें 03265/03266 पटना- जसीडीह- पटना मेमू, 03269/03270 पटना- गया- पटना मेमू, 03275/03276 पटना- गया- पटना मेमू, 03283/03284 पटना- बरौनी- पटना मेमू, 03271/03272 पटना- इसलामपुर- पटना मेमू, 05243/05244 समस्तीपुर- सहरसा- समस्तीपुर मेमू, 05245/05246 सोनपुर- छपरा- सोनपुर मेमू और 03277/03278 दानापुर- रघुनाथपुर- पटना मेमू पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न रेल खंडों पर 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों की सुविधाओं का ख्‍याल रखते हुए 8 मार्च से 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें रोजाना पटना से गया के लिए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना जंक्शन से जसीडीह, बरौनी व इसलामपुर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेनें फिलहाल शुरू की जा रही हैं।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से एक-एक जोड़ी ट्रेन बक्सर और पटना के लिए चलाई जा रही है। इसके अलावा राजगीर से फतुहा और दानापुर  के लिए  भी एक-एक जोड़ी स्‍पेशल पैसेंटर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर से सहरसा, सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर तक के लिए भी एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।

रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों में सामान्‍य, साधारण किराया के बदले विशेष किराया यात्रियों से लिए जाने का प्रावधान किया है। इसके तहत कोरोना वायरस एहतियात के लिए लागू किए गए मेल-एक्‍सप्रेस का किराया इन पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनों में लागू होगा। मेल/एक्सप्रेस के अनारक्षित श्रेणी में देय किराया ही इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को देना होगा।

स्‍पेशल किराया लेने के पीछे रेलवे का तर्क है कि इससे पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा। साथ ही कोरोना वायरस गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। वर्तमान हालात में इन 13 ट्रेनों के परिचालन से पटना, बिहार से दूसरे जिले या राज्‍य में आने-जाने वाले हजारों यात्रियों की परेशानी कम होगी।

रेलवे स्‍टेशनों के रिटायरिंग रूम जल्द खुल जाएंगे

रेलवे स्टेशन परिसरों के रिटायरिंग रूम जल्द खुल जाएंगे। रेल मंत्रालय ने रिटायरिंग रूम खोले जाने की अनुमति दे दी है। जोनल रेलवे अब अपनी सुविधा के हिसाब से कोरोना वायरस संक्रमण गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कर रेलवे रिटायरिंग रूम खोलने संबंधी आदेश जारी करेंगे। धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडेय के अुनसार कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों के रेलवे रिटायरिंग रूम 15 मार्च के पहले खोल दिए जाएंगे। ट्रेन यात्री रेलवे रिटायरिंग रूम की पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। कोडरमा रेलवे स्‍टेशन पर एसी और नॉन एसी दोनों तरह के रिटायरिंग रूम यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगे।

9450 रुपये में अयोध्या, वृंदावन व वैष्णो देवी का कर सकेंगे दर्शन

आइआरसीटीसी, इंडियन रेलवे ट्रैवल्स कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन श्री रामकृष्ण धार्मिक यात्रा, भारत दर्शन ट्रेन (IRCTC Sri Ram-Krishna Dharmik Yatra) चलाने जा रहा है। यह भारत दर्शन (Bharat Darshan Train) स्पेशल ट्रेन 20 मई को चलेगी और नौ रात व 10 दिनों की यात्रा पर रहेगी। इस स्‍पेशल ट्रेन में सीट आरक्षित कराने के लिए प्रति व्यक्ति 9450 रुपये किराये के तौर पर देने होंगे। यह भारत दर्शन ट्रेन यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, मां वैष्णी देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, राम जन्मभूमि का दर्शन बेहतर पैकेज में कराएगी।

भारत दर्शन ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक रेल यात्री झारसुगुड़ा, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और सहरसा रेलवे स्‍टेशन से इस भारत दर्शन ट्रेन पर चढ़ सकते हैं। इस धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास होगा। यात्रा के दौरान पर्यटन स्थलों पर रात्रि ठहराव  बिना एयरकंडीशन रूम में होगा। ट्रेन यात्रियों के घूमने के लिए बसें भी नॉन एसी उपलब्‍ध होंगी। धार्मिक यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना रेलयात्रियों को दिया जाएगा। पर्यटन के दौरान यात्रियों को घूमाने के लिए नॉन-एसी बसें उपलब्‍ध होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.