Move to Jagran APP

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना... लुधियाना और जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 मई से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Indian Railways भारतीय रेलवे ने विभिन्न कारणों से लुधियान और जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का 20 मई से परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। यही नहीं सियालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन एक दिन रद भी रहेगी। रेलवे ने बयान जारी कर नए मार्ग की जानकारी दी है।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Sun, 15 May 2022 04:42 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 04:43 PM (IST)
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना... लुधियाना और जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 मई से परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना... लुधियाना और जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 मई से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

झुमरीतिलैया, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे अंतर्गत अंबाला लुधियाना जंक्शन के मध्य गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर 8 मई से 7 जून तक प्री-एनआई/ एनआई कार्य के तहत धनबाद कोडरमा गया रेलखंड होकर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर अगल अलग मार्ग से अलग-अलग तिथियों में चलाने की घोषणा की गई है। जिसमें सियालदाह से खुलने वाली 22317 सियालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 मई को रद रहेगी। जबकि 22318 जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस जम्मूतवी से 25 मई को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने यह जानकारी दी है।

loksabha election banner

जानिए, कौन सी ट्रेन किस मार्ग से चलेगी

  • 13307 धनबाद- फिरोजपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 20.05.2022 से 22.05.2022 तक वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी।
  • 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस दिनांक 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी।
  • 13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी।
  • 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.22 को वाया राजपुरा जंक्शन-धूरी जंक्शन-लुधियाना के रास्ते चलेगी।

आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारियों ने किया सराहनीय कार्य

आरपीएफ पोस्ट हटिया के एएसआइ आर आर ज्योति और एएसआइ एल सवैया हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर-18452 एक्सप्रेस की चेकिंग में लगे थे और उन्होंने एक लावारिस रूप से पड़े काले रंग की ट्रॉली बैग जो कोच नंबर-एस-5, बर्थ नंबर-37 में पड़ी थी, को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया। उपरोक्त ट्रॉली बैग की जांच के दौरान कुछ कपड़े, दवा और नकद रुपये 2000 मिला। कुछ समय बाद एक व्यक्ति जिसका नाम राजकिशोरी साहू, आयु 52 वर्ष, पुत्र- लेफ्टिनेंट प्यारेलाल साहू, निवासी-पुरानी बस्ती, पीएस-झारसुगड़ा, जिला- झारसुगुड़ा आकर आरपीएफ पोस्ट हटिया में सूचना दी और बताया कि उपरोक्त ट्रेन में अपना उक्त बैग ले जाना भूल गया था। बाद में उक्त बरामद ट्रॉली बैग कुल मूल्य 5000 रुपये को उसके मालिक को उचित सत्यापन और पहचान के बाद “आपरेशन अमानत" के तहत सौंप दिया। यात्री ने आरपीएफ पोस्ट हटिया को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.