Move to Jagran APP

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हरमू नदी

हरमू नदी की स्थिति सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी आज भी नदी मैली है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 01:55 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 06:20 AM (IST)
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हरमू नदी
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हरमू नदी

जागरण संवाददाता, रांची : मैं हरमू नदी हूं-आपकी मां। मेरे आंचल में कूड़ा-कचरा न बांधो। कृप्या मुझे स्वच्छ रखो, ताकि तुम भी स्वस्थ रहो। मुक्ति धाम के समीप दीवार पर अंकित यह पंक्ति आज भी हरमू नदी के दर्द को बयां कर रही है। कभी कल-कल, छल-छल अठखेलियां कर बहने वाली नदी आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। नाले में तब्दील हो चुकी नदी को स्वच्छ करने के लिए नगर विकास विभाग ने 77.68 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। इसके बाद भी नदी का काला पानी साफ नहीं हो सका। क्या है स्थिति

loksabha election banner

पहले डीपीआर में बायो रीमेडिएशन पद्धति के आधार पर फाइटोरिड तकनीक से नदी में गिरने वाले गंदे पानी को साफ करने का दावा किया था, लेकिन हकीकत कुछ और थी। नदी की सफाई के लिए विभाग की ओर से की जा रही तैयारी 06 बड़े नालों से नदी में गिर रहे गंदा पानी को साफ करने के लिए आइकी कंपनी ने डीपीआर किया है तैयार

- मुक्ति धाम, हिदपीढ़ी, कडरू, तपोवन मंदिर, रिसालदार नगर व नेपाली बस्ती में है बड़ा नाला नालों के गंदा पानी को साफ करने के लिए कन्वेंशनल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

आनंदनगर के समीप स्थित सरकारी जमीन पर कंवेंशनल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा।

आइकी कंपनी के अधिकारी जल्द ही नगर विकास विभाग के सचिव के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे, उसके बाद काम शुरू होगा। 05 वर्षो तक ईगल इंफ्रा कंपनी पहले के एकरारनामा के अनुसार जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण योजना के तहत मेंटेनेंस का काम करेगी

500 रुपये का जुर्माना नदी में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों को देना होगा --------

प्रथम फेज की योजना (लाख में)

मूल योजनाएं खर्च

सर्वेक्षण व सैंपलिंग 43.91

खोदाई व सफाई 97.27

अडरग्राउंड कचरा प्रबंधन 1423.26

बाढ़ के पानी का प्रबंधन 1331.51

मुहानों को दुरुस्त करना 26.92

एसटीपी का निर्माण 1733.86

ठोस कचरा प्रबंधन 39.94

लो-कॉस्ट सेनिटेशन 691.48

नदी की चारदीवारी 75.40

किनारों की सुरक्षा 1305.14

बिजली व अन्य 120.4

कुल 6845.23

------

अन्य योजनाएं

रास्ते व पौधारोपण 1130.20

----

::::::::

नदी से संबंधित खास बातें

17.8 किमी.- हरमू नदी की लंबाई

10.4 किमी- रांची में नदी की लंबाई

3067 हेक्टेयर- नदी क्षेत्र में जलग्रहण क्षेत्र

691 मीटर- नदी के मुहाने की ऊंचाई

615 मीटर- नदी के अंत में ऊंचाई

01 मीटर- नदी की औसत गहराई

1462 मिमी- औसत वार्षिक वर्षापात ----------

हरमू नदी की चौड़ाई (मीटर में)

स्थल का नाम नदी की निचली सतह नदी की ऊपरी सतह

गंगानगर से कडरू-हिदपीढ़ी 0-14 12

कडरू-हिदपीढ़ी से रिसालदार नगर 04-6.4 14

रिसालदार नगर से स्वर्णरेखा मिलन स्थल तक 6.4-10.4 17

--------

इन स्थलों पर बना है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)

एसटीपी नंबर स्थल

1 व 2 होटल रेडिशन ब्लू के समीप

3 व 4 आस्था चाइल्ड केयर के समीप

5 व 6 अमरावती कॉलोनी स्थित स्वर्णरेखा व हरमू नदी के मिलन स्थल के समीप

7 व 8 मुक्ति धाम के समीप

---------

महत्वपूर्ण जानकारी

-1-1.5 एमएलडी वेस्ट वाटर हरमू नदी के किनारे स्थित घरों से प्रतिदिन निकलता है

85 करोड़ रुपये हरमू नदी के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण योजना की कुल लागत

77 करोड़ 68 लाख 72 हजार 674 रुपये हरमू नदी के जीर्णोद्धार कार्य पर खर्च किए गए

- मुंबई की कंपनी ईगल इंफ्रा को मिला था हरमू नदी के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का काम।

-2 करोड़ 06 लाख 10 हजार 275 रुपये छह बड़े नालों के मुहाने को दुरुस्त करने पर किए गए खर्च

- 08 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता : 11.5 एमएलडी

-16 करोड़ रुपये आठ एसटीपी के निर्माण पर खर्च हुए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.